दाढ़ी कटवाने के बाद उपनिरीक्षक शनिवार काे एसपी के समक्ष पेश हुए। इस दाैरान उन्हाेंने निर्देशों का पालन नहीं करने काे अपनी गलती मानते हुए भविष्य में पुलिस विभाग के नियमों का पालन करने का आश्वासन देते हुए निलम्बन बहाल करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया। एसपी ने उपनिरीक्षक इंतसार के प्रार्थना पत्र काे स्वीकार कर लिया। इसत रह इंतसार काे बहाली मिल गई। एसपी की यह कार्रवाई काफी चर्चाओं में रही थी। साेशल मीडिया पर यह घटना काफी वायरल हुई थी।