बता दें कि 13 अगस्त की रात को कोतवाली बडौत क्षेत्र की पट्टी चौधरान कॉलोनी में रहने वाले सरफराज के घर मे घुसे हथियारों से लैस बदमाशों ने लाखो रुपयों के सोने-चांदी जेवरात, 1 एप्पल का टैबलेट, महिलाओं की 6 घड़ियां, पुरुषों की 6 घड़ियां, कैश चोरी कर बदमाश फरार हो गए थे। जिसके बाद से ही वारदात की तफ्तीश में जुटी थाना पुलिस ने कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबर की सूचना पर पुलिस ने दिल्ली यमुनोत्री हाइवे के पास पशु पैठ के पास से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गैंग के 4 बदमाशों सावेज, समीर, आज़ाद, साजिद व समीर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से चोरी किये गए सोने-चांदी के आभूषण, 1 एप्पल का आईपैड, महिलाओं-पुरुषों की 12 घड़ियां, 13 हजार रुपये कैश ओर चोरी की वारदात में इस्तेमाल एक तमंचा मय कारतूस के बरामद किया है। एसपी बागपत शैलेश कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घर मे घुसे थे और बदमाशों ने घर मे घुसकर खाना भी खाया था और बदमाशों के पास तमंचा भी था। अगर परिवार के लोग नींद से जागकर बदमाशों का विरोध करते तो वे उनकी हत्या भी कर सकते थे।