scriptएक पत्‍नी और तीन पति, थाने पहुंचा मामला तो लव स्‍टोरी सुन पुलिस भी चकरा गई | baghpat interesting love story in hindi | Patrika News
बागपत

एक पत्‍नी और तीन पति, थाने पहुंचा मामला तो लव स्‍टोरी सुन पुलिस भी चकरा गई

बागपत जनपद के टटीरी कस्बे का है मामला
महिला ने तीन लोगों से शादी कर दो बच्चों को दिया है जन्‍म
असम के गुवाहाटी की रहने वाली है महिला

बागपतJun 25, 2019 / 12:03 pm

sharad asthana

love story

एक पत्‍नी और तीन पति, थाने पहुंचा मामला तो लव स्‍टोरी सुन पुलिस भी चकरा गई

बागपत। अब तक आपने एक पति और तीन पत्नियां तो सुनी होंगी लेकिन बागपत में एक रोचक प्रकरण सामने आया है। इसमें महिला ने तीन लोगों से शादी कर दो बच्चों को भी जन्म दिया है। मामला प्रकाश में आने पर एक पति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई तो दूसरे पति को साथ लेकर पत्नी कोतवाली पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

Video: आज होगा मुलायम सिंह यादव का ऑपरेशन, जानिए क्‍या बीमारी है उनको

पड़ोस के युवक से हुआ था प्रेम

मामला बागपत जनपद के टटीरी कस्बे का है। बागपत में असम के गुवाहाटी की रहने वाली एक महिला ने 10 साल पहले टटीरी गांव निवासी एक युवक से शादी रचाई थी। शादी के कुछ साल बाद उसका टटीरी में पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। महिला का उस युवक पर ऐसा दिल आया कि उसने पहले पति को तलाक दिए बिना ही प्रेमी से शादी कर ली। फिर वह उस युवक के साथ रहने लगी। इस बीच महिला को दो बच्चे भी हुए। दोनों बच्‍चे उसके दोनों पतियों के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

दूल्हे का ये अंग देखकर भड़क गयी दुल्हन, फेरों से पहले लौटा दी बारात

कोतवाली पहुंचा मामला

बताया जा रहा है कि अब महिला को बागपत के पुराना कस्बा निवासी एक लड़के से प्रेम प्रसंग हो गया है। वह प्राइवेट स्कूल बस चलाता है। महिला भी उसी के साथ रहना चाहती है। उसने युवक से शादी भी कर ली है। पहले पति को जब इस बात की भनक लगी तो उसने बागपत कोतवाली में इसकी शिकायत की। बागपत पुलिस ने जांच पड़ताल की तो महिला अपने तीसरे पति को लेकर कोतवाली पहुंच गई। बागपत कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया का कहना है कि अभी प्रकरण की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Bagpat / एक पत्‍नी और तीन पति, थाने पहुंचा मामला तो लव स्‍टोरी सुन पुलिस भी चकरा गई

ट्रेंडिंग वीडियो