पोस्टल बैलेट की बात करें तेा सिवालखास सीट से गुलाम मोहम्मद ने इसमें बाजी मारी है। मेरठ कैंट सीट पर 7352 मतों में से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल को 4800 पोस्टल मत प्राप्त हुए। जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि मेरठ जनपद की सात विधानसभा सीटों पर 9136 पोस्टल बैलट पेपर प्राप्त हुए। जिनकी गिनती हो गई। इसके साथ-साथ ईवीएम में भी मतों की गिनती का काम काफी समय से जारी है। लोहिया नगर सब्जी मंडी स्थल से लगभग एक किलोमीटर पहले सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग लगाई हुई है। राजनीतिक दलों का कोई शिविर का लगने नहीं दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चाक-चौबंद है। जिला अधिकारी के. बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी मतगणना स्थल पर मौजूद हैं। वहीं बागपत में मतगणना केंद्र पर एजेंट और अन्य लोग पहुंचने लगे हैं।
– कृष्णपाल मलिक को 24544 वोट से चल रहे आगे
– जयवीर तोमर को मिले 27872 वोट
– अंकित शर्मा को मिले 3521 वोट
– जयवीर तोमर 3328 वोट से चल रहे आगे
छपरौली सीट- नवम चक्र
– डॉ अजय कुमार को मिले 38140 वोट
– सहेंद्र सिंह रमाला को मिली 27648 वोट
– डॉ अजय कुमार 10492 वोट से चल रहे आगे यह भी पढ़े : Assembly Elections Result 2022 LIVE: प्रयागराज के रुझानों में ये दिग्गज नेता चल रहे हैं आगे, सपा-भाजपा में भारी टक्कर
– योगेश धामा को मिली 32570 वोट
– अहमद हमीद को मिली 32660 वोट
– अहमद हमीद 90 वोट से चल रहे आगे