scriptLok Sabha Result: बागपत में रालोद को झटका, पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और पोते को मिली मात | Baghpat and muzaffarnagar lok sabha elecion final result in hindi | Patrika News
बागपत

Lok Sabha Result: बागपत में रालोद को झटका, पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और पोते को मिली मात

बागपत में रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी को मिली हार
भाजपा के डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने हासिल की जीत
रालाेद मुखिया अजित सिंह को मिली शिकस्‍त

बागपतMay 23, 2019 / 07:39 pm

sharad asthana

ajit and jayant

Lok Sabha Result: बागपत में रालोद को झटका, पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और पोते को मिली मात

बागपत। लोकसभा चुनाव 2019 में बागपत में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां से केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी को मात दी है। जयंत चौधरी गठबंधन के उम्‍मीदवार थे। वहीं, मुजफ्फरनगर से रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह की शिकस्‍त के साथ ही पिता-पुत्र दोनों की हार हो गई।
प्रथम चरण में हुआ था मतदान

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह इस चुनाव में मुजफ्फरनगर से जबक‍ि पोते जयंत चौधरी बागपत से चुनाव मैदान में थे। कांग्रेस ने दोनों ही जगहों से अपने उम्‍मीदवार नहीं उतारे थे। मुजफ्फरनगर से भाजपा के उम्‍मीदवार डॉ. संजीव बालियान ने जीत दर्ज की है। वहीं, बागपत से केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने विजय हासिल की है। इसके साथ ही राष्‍ट्रीय लोक दल (रालोद) ने अपनी परंपरागत सीट भी खो दी है। आपको बता दें क‍ि बागपत और मुजफ्फरनगर में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था।

Hindi News / Bagpat / Lok Sabha Result: बागपत में रालोद को झटका, पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और पोते को मिली मात

ट्रेंडिंग वीडियो