scriptयूपी के इस जिले में लॉकडाउन का बड़े पैमाने पर हो रहा उल्लंघन, प्रशासन पूरी तरह दिख रहा फेल | baghpat administration fail to maintain lockdown in the district | Patrika News
बागपत

यूपी के इस जिले में लॉकडाउन का बड़े पैमाने पर हो रहा उल्लंघन, प्रशासन पूरी तरह दिख रहा फेल

लक्ष्मण रेखा लांघ रहे हैं लोग
लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन
बागपत प्रशासन लोगों को रोकने में नाकाम

बागपतMar 30, 2020 / 04:46 pm

Iftekhar

baghpat.png

लॉक डाउन में चारदीवारी नजर आई लॉक,लॉक डाउन में चारदीवारी नजर आई लॉक,

 

बागपत. कोरोना वायरस (Cororna Virus) संक्रमण कोविड-19 (Covid-19) से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर सभी देशवासियों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। राज्य सरकार ने भी सभी जिले के डीएम और एसपी को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश रखे हैं। बावजूद बागपत प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। यहां लोगों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का डर है और न ही बागपत पुलिस का ही।

यह भी पढ़ें: कोरोना के खौफ में यूपी के इस जेल में बंद 89 कैदियों को छोड़ा गया

लॉडाउन को देखते हुए जिलेभर में डीएम बागपत की ओर से घरों में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी कराने की सुविधा भी कराई गई है। इसके बावजूद यहां लोग घरों में रहने को तैयार नहीं हैं। सुबह सवेरे से ही खुले बाजारों में लोग बिना-मास्क के सड़कों पर खुलेआम घूमने निकल जाते हैं। किराना और दवा की दुकानों पर ही नहीं, बल्कि कन्फेक्शनरी क्रॉकरी बाजार की खुली दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है । दुकानों पर लोग सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं ।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन से चारे की पैदा हुई किल्लत, बेजुबान पशु हुए बेहाल

ऐसे में लॉकडाउन (lockDown) को लेकर बागपत प्रशासन के तमाम दावे फेल होते साबित नज़र आ रहे हैं । लॉक डाउन की बागपत में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । लोग इस संक्रमण वाली बीमारी कोरोना को गम्भीरता से लेते नज़र नही आ रहे हैं । लोक खुलेआम मोटरसाइकिल पर घरों से बाहर घूम रहे हैं। हालत ये है कि लोग एहतिहात के तोर पर मास्क तक का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री लोगों से बार-बार कह रहे हैं कि सभी देशवासी घर में रहें। लक्ष्मण रेखा को न लांघे ।

यह भी पढ़ें: Coronavirus और Lockdown को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आएंगे मेरठ

हालांकि, इस मामले पर डीएम बागपत शकुंतला गौतम ने कहा कि लॉकडाउन के पालन के लिए सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं । व्यापारियों से भी घरों में सामान की डिलीवरी कराने को कहा गया है । यदि दुकानों पर सोशल डिस्टनसिंग नहीं की जा रही है और भीड़ इकट्ठा हो रही है तो उनपर कानून के मुताबिक कारवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि जो लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं। उनपर भी लॉकडाउन का उलंघन करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Bagpat / यूपी के इस जिले में लॉकडाउन का बड़े पैमाने पर हो रहा उल्लंघन, प्रशासन पूरी तरह दिख रहा फेल

ट्रेंडिंग वीडियो