scriptएंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन ने कार्य बहिष्कार कर किया हंगामा, मांग पूरी न होने पर दी बड़ी चेतावनी | ambulance driver and technician protest due to some demands in bagpat | Patrika News
बागपत

एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन ने कार्य बहिष्कार कर किया हंगामा, मांग पूरी न होने पर दी बड़ी चेतावनी

Highlights

दो माह से वेतन न आने समेत कई मांगों को लेकर किया हंगामा
प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन सौंपकर सभी ने की यह बड़ी मांग
जल्द मांग पूरी न होने पर दी काम छोडऩे की चेतावनी

बागपतJan 14, 2020 / 06:28 pm

Nitin Sharma

13bagh1.jpg

बागपत। जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 एंबुलेंस के बैनर तले चालकों व टेक्नीशियन कर्मचारियों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल रखी। उन्होंने कहा कि कंपनी व विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका उत्पीडऩ करने व समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं चालकों व टेक्नीशियनों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे। जिससे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। यदि आंदोलन करना पड़ा तो इससे भी पीछे नहीं हटा जाएगा।

तीसरे दिन भी Petrol के दामों में आई गिरावट, इतने रुपये पहुंची कीमत

पिछले दो माह से नहीं मिला है वेतन

एंबुलेंस के चालकों व टेक्नीशियन कर्मचारियों ने कंपनी व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्हें पिछले दो माह से वेतन तक नहीं मिला है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा प्रदेश भर में तीस प्रतिशत आपातकालीन एंबुलेंस को नाइट ऑफ करना, पीएफ व ईएसआई का पैसा समय पर न जमा करना, प्रदाता कंपनी द्वारा भर्ती के नाम पर चालक से 25 हजार व मेडिकल टेक्नीशियन से 50 हजार रुपये का डीडी लेना, अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से फर्जी केस का दबाव बनाना, एंबुलेंस चलने की स्थिति में न होने पर भी केस कराने का दबाव बनाने व अनावश्यक ट्रांसफर करना है। इन सभी मांगों का ज्ञापन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के नाम भेजा है। साथ ही मांगे पूरी नहीें करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

प्रदर्शन कर रहे चालकों ने कहा कि यदि वह हड़ताल पर चले गए तो मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और इसकी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी व कंपनी होगी। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो हम हड़ताल करना शुरू कर देंगे।

Hindi News / Bagpat / एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन ने कार्य बहिष्कार कर किया हंगामा, मांग पूरी न होने पर दी बड़ी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो