scriptVideo: पुलिस को शिकायत देने जा रही 2 सौतन महिलाओं में थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो | 2 woman fight in front of police station in bagpat video viral | Patrika News
बागपत

Video: पुलिस को शिकायत देने जा रही 2 सौतन महिलाओं में थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

 
Highlights

घर से निकालने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत देने आई थी दोनों महिला
थाने में जाने से पहले ही दोनों में शुरू हो गई थी मारपीट
लोगों ने वीडियो बनाया अब हुआ वायरल

बागपतNov 28, 2019 / 07:45 pm

Nitin Sharma

marpet.jpg

बागपत। जिले की बड़ौत कोतवाली के बाहर सोमवार को एक ही शख्स की दो पत्नियों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसबीच बीच बचाव कर रही तीसरी महिला भी मारपीट में शामिल हो गई। थाने के बाहर महिलाओं की ऐसी मारपीट देख पब्लिक ने इसकी वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। उधर पुलिस ने दोनों महिलाओं को वहां से भगाया।

बंटी-बबली की तरह इस गिरोह में मास्टरमाइंड थे पति-पत्नी, मिनटों में वाहनों पर कर लेते थे चोरी- देखें वीडियो

दरअसल मामला बडौत कोतवाली नगर की एक कालोनी की रहने वाली दो महिलाओं का है। दो महिला एक ही व्यक्ति की पत्नी है और एक साथ ही घर में रहती है। दोनों अपने पति पर अधिकार जमाती है। सोमवार को दोनों में इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे को घर से बाहर निकालने का प्रयास करने लगी। जिसको लेकर एक महिला कोतवाली पहुंच गई। वही दूसरी महिला भी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची, लेकिन दोनो का सामना कोतवाली के बाहर ही हो गया।

खेत में गन्ना छील रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, देखते ही भाग खड़ी हुई अन्य महिलाएं- देखें वीडियो

कोतवाली के बाहर ही शुरू हो गई मारपीट

सामना होते ही दोनों ने एक दूसरे पर पहले तो अपने शब्दों का प्रहार किया और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लोग नजारा देखते रहे और दोनों महिलाएं एक दूसरे पर प्रहार करती रही। उधर एक महिला को दोनों को पहले तो छुड़ाने का प्रयास करने लगी। इसके बाद उसने भी मारपीट शुरू कर दी। काफी देर तक चले इस ड्रामे की मौके पर खडे लोग वीडियो बनाने लगे। जो अब वायरल हो चली है। वही कोतवाली प्रभारी आर के सिंह का कहना है कि दोनों महिलाएं एक साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। जिसको लेकर आये दिन झगड़ती रहती है। किसी ने उनको शिकायती पत्र नहीं सौंपा है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।

Hindi News / Bagpat / Video: पुलिस को शिकायत देने जा रही 2 सौतन महिलाओं में थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो