मूलरूप से आजमगढ़ जनपद के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के छेड़ी गोपालपुर गांव निवासी ऋषभ रामरूप मेमोरियल इंटर कॉलेज बुढ़नपुर के छात्र है। ऋिषभ सिंह के ने प्रदेश में छठां स्थान हासिल कर न केवल परिवार और स्कूल का मान बढ़ाया है, बल्कि जिले की भी लाज रख ली है। कारण कि ऋषभ के अलावा कोई भी जिले का छात्र हाई स्कूल अथवा इंटर की मेरिट लीस्ट में स्थान नहीं बना पाया है। ऋषभ के पिता राजेश सिंह गुजरात प्रांत के सूरत में कारोबार करते हैं। माता रिंकू सिंह गृहणी हैं।
ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रिंकू सिंह पिता राजेश सिंह को दिया है। ऋषभ का कहना है कि माता पिता के प्रोत्साहन से ही उनमें कुछ हासलि करने का जज्बा पैदा हुआ और आज वे यह मुकाम हासिल करने में सफल रहे है। उन्हें मलाल है कि वह यूपी में प्रथम स्थान नहीं हासिल कर सके।
पिता ने अच्छा करने के लिए किया प्रेरित
ऋषभ भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। खास बात है कि जिस विद्यालय के ऋषभ छात्र है उसी विद्यालय के सत्यम कनौजिया पुत्र सुभाष चंद्र कनौजिया निवासी आरवगुलजार ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। यानि प्रथम और द्वितीय स्थान पर इसी विद्यालय के छात्र है। सत्यम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुभाष चंद्र को दिया। बताया कि उनके पिता शिक्षक हैं जिन्होंने उन्हें सदैव अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।