scriptAzamgarh News: स्कूल बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 4 बच्चे और शिक्षिका घायल | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: स्कूल बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 4 बच्चे और शिक्षिका घायल

गंभीरपुर थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद में एक स्कूली बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसमे बैठे 4 बच्चे और शिक्षिका सहित ड्राइवर भी घायल हो गया। स्कूल बस क्रॉसिंग के लिए जगह न होने से विपरीत दिशा से क्रॉस करने के लिए आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक आपस में चिपक गए।

आजमगढ़Jan 16, 2025 / 06:35 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद में एक स्कूली बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसमे बैठे 4 बच्चे और शिक्षिका सहित ड्राइवर भी घायल हो गया। स्कूल बस क्रॉसिंग के लिए जगह न होने से विपरीत दिशा से क्रॉस करने के लिए आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक आपस में चिपक गए। सूचना पाकर भारी मात्रा में परिजन और स्कूल स्टाफ वहां पहुंच गए। सब लोगों ने आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

जानिए पूरी जानकारी

आपको बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी फोरलाइन पर निरंकारी भवन के पास समय लगभग 2:00 बजे इसान पब्लिक स्कूल बस और ट्रक में टक्कर होने से बस में बैठे हुए चार बच्चे और चालक घायल हो गए जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय लगभग 2:00 बजे ईशान पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद बस बच्चोंको लेकर फोर लाइन पर क्रॉसिंग न होने से बस रांग साइड से निरंकारी भवन के पास क्रॉस करने केलिए आ रहे थे कि आजमगढ़ की तरफसे आ रहे अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई बस डिवाइडर पर चढ़ गई जिसमें चालक सहित चार बच्चे घायल हो गए ।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: स्कूल बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 4 बच्चे और शिक्षिका घायल

ट्रेंडिंग वीडियो