scriptAzamgarh News: पांच माह की बच्ची का मिला आधा शरीर, मचा कोहराम | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: पांच माह की बच्ची का मिला आधा शरीर, मचा कोहराम

पांच माह की गायब बच्ची का आधा शरीर मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची का आधा शव मिलने से परिजन बेहोश हो गए।

आजमगढ़Jan 17, 2025 / 05:45 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव में एक पांच माह की गायब बच्ची का आधा शरीर मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची का आधा शव मिलने से परिजन बेहोश हो गए।


आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थानाक्षेत्र का एक युवक मटरू अपनी पत्नी संग श्रीकांतपुर अपनी ससुराल में रहता था। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। रात में मटरू की पत्नी अपनी 5 माह की पुत्री के साथ सो रही थी। रात में ही अचानक उसकी पुत्री गायब हो गई। रात से ही दोनों पति पत्नी उसे खोज रहे थे। सुबह भोर में उसका आधा खाया हुआ शरीर मिला। पुत्री का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की परंतु कुछ पता नहीं चल पाया।
गांव वालों के मुताबिक सियार जैसा कोई जानवर शायद बच्ची को खा गया था।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: पांच माह की बच्ची का मिला आधा शरीर, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो