scriptक्या बसपा के एकलौते MLA को हो गया मोदी प्रेम, क्या कह रही है यह तस्वीर? | BSP MLA Umashankar Singh like PM Modi photo viral on social media | Patrika News
आजमगढ़

क्या बसपा के एकलौते MLA को हो गया मोदी प्रेम, क्या कह रही है यह तस्वीर?

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे उनके मोदी प्रेम से जोड़कर देखा जा रहा है।

आजमगढ़Dec 15, 2022 / 01:22 pm

Ranvijay Singh

विधायक उमाशंकर सिंह को पुस्तक भेंट करते उद्यमी संजय राय शेरपुरिया

विधायक उमाशंकर सिंह को पुस्तक भेंट करते उद्यमी संजय राय शेरपुरिया

उमाशंकर सिंह यूपी में बसपा के एक मात्र विधायक हैं। इस समय विधायक एक फोटो को लेकर काफी चर्चा में है। कोई इसे मोदी प्रेम से जोड़कर देख रहा है तो कोई कुछ और ही अटकलें लगा रहा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

 

कौन है विधायक उमाशंकर सिंह
उमाशंकर सिंह की गिनती बसपा के कद्दावर नेताओं में होती है। वर्ष 2022 के विधानसभा में बसपा को यूपी में सूपड़ा साफ हो गया था। वहीं उमाशंकर सिंह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वर्तमान में वे बसपा के एकलौते विधायक हैं। इन्हें बसपा मुखिया मायावती का करीबी भी माना जाता है।

यह भी पढ़ेंः गजब! कारपेंटर सलमान ने तीन लाख में कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दूल्हे खूब कर रहे पसंद


क्यों चर्चा में है विधायक का फोटो
फोटो में विधायक उमाशंकर सिंह प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी गई किताब दिव्यदर्शी मोदी लेकर तस्वीर खिंचाते दिख रहे हैं। तस्वीर में किताब दे रहे शख्स भाजपा के बेहद करीबी उद्यमी संजय राय शेरपुरिया हैं। इसको लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि कहीं विधायक की बीजेपी से नजदीकी तो नहीं बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद निरहुआ की बढ़ेगी मुश्किल? पुलिस ने तेज की जांच, जानिए क्या है विवाद


विधायक की नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया
यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं लेकिन बसपा के किसी नेता अथवा विधायक की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस संबंध में विधायक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

Hindi News / Azamgarh / क्या बसपा के एकलौते MLA को हो गया मोदी प्रेम, क्या कह रही है यह तस्वीर?

ट्रेंडिंग वीडियो