आपको बता दें कि आजमगढ़ के सरायमीर थानांतर्गत परहा मऊ रंगडीह गांव के रहने वाले गुलशन ( 30) का गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। गुलशन पड़ोस के गांव से रात 8 बजे दूध ले कर आ रहा था। रास्ते में उसे कुछ लोग मिले जिनसे गुलशन का विवाद हो गया। विपक्षी व्यक्ति ने फोन करके कुछ और लोगों को बुला लिया। वहीं पास में पेट्रोल बिक रहा था। कुछ लोग पेट्रोल का गैलन ले आकर गुलशन के ऊपर उड़ेल दिया और माचिस की तीली जलाकर आग लगा दिए। देखते ही देखते गुलशन आग से बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मेक पर पहुंची पुलिस ने उसे मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज हो रहा।
मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,बाकी की तलाश की जा रही है।