scriptक्या खनन माफिया ARTO को जान से मारना चाहते थे? वाहन चेकिंग के दौरान गलत साइड से आकर कार ने रौंदा | Attempt to murder of ARTO by hitting car in Prayagraj condition critical | Patrika News
आजमगढ़

क्या खनन माफिया ARTO को जान से मारना चाहते थे? वाहन चेकिंग के दौरान गलत साइड से आकर कार ने रौंदा

वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार लोगों ने एआरटीओ को मारने की कोशिश की। इसे खनन माफियाओं की साजिश माना जा रहा है।

आजमगढ़Jan 03, 2023 / 01:28 pm

Ranvijay Singh

arto_1.jpg

प्रयागराज में मंगलवार की भोर में गलत दिशा से आई कार ने चेकिंग के दौरान एआरटीओ का रौद दिया। माना रहा है कि यह खनन माफियाओं की साजिश हो सकती है। घायल एआरटीओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

नए यमुना पुल पर चेकिंग कर रहे थे एआरटीओ
एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता मंगलवार की भोर में अपनी टीम के साथ नए यमुना पुल पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुल पर एक ट्रक को रोका गया था। एआरटीओ भूपेश अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ट्रक की ओर जा रहे थे तभी नैनी की तरफ से गलत दिशा में आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।


पुलिस एआरटीओ को ले गई अस्पताल
कार की टक्कर से भूपेश कुमार गुप्ता गंभीररूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें रामबाग स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।


कार की तलाश में जुटी है पुलिस
पुलिस कार की तलाश में जुटी है। बैरहना और दूसरी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। अभी तक पुलिस को कार का नंबर नहीं मिला है। माना जा रहा है कि किसी से किसी कैमरे में कार का नंबर जरूर कैद हुआ होगा। कार की पहचान होते ही सच सामने आ जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

शादी नहीं हुई पर प्रेम था बरकरार, प्रेमिका को Happy New Year बोलने के लिए घर में घुसा प्रेमी, फिर जमकर चली


पुलिस मान रही माफियाओं की साजिश
कीडगंज थाना प्रभारी राममूर्ति यादव के मुताबिक गलत दिशा से आकर हिट एंड रन की वजह से इसे साजिश भी माना जा रहा है। साजिश के पीछे खनन माफिया भी हो सकते हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही सच सामने आ जाएगा।

Hindi News / Azamgarh / क्या खनन माफिया ARTO को जान से मारना चाहते थे? वाहन चेकिंग के दौरान गलत साइड से आकर कार ने रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो