आपसी विवाद में गई युवक की जान
आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के पवई थानाक्षेत्र के गालिबपुर गांव में मंगलवार को देर रात दो पट्टीदारों के बीच जम कर लात घूंसे चले जिससे एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार लालू पुत्र सेसनु के बीच देर रात कहा सुनी हो गई। जिसमे दूसरे पक्ष के लोगों ने लात घूंसे से लालू की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इसी बीच लालू की मौत हो गई। मृतक घर में अकेला था। सूचना पाकर मायके गई पत्नी देर रात लगभग 1 बजे घर पहुंची। उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मृतक की चार बेटियां हैं। लालू की मौत से बेटियों के सर से पिता का साया उठ गया। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।