सरकार ने 20 अक्टूबर 2017 शुक्रवार को UDAN स्कीम लॉन्च कर दी थी। इसका मकसद छोटे शहरों के बीच ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट्स शुरू करना है। इन शहरों में जो फ्लाइट्स चलेंगी, उनकी 50 फीसदी सीटें रियायती किराए वाली होंगी। इन फ्लाइट्स से एक घंटे का हवाई सफर सिर्फ 2,500 रुपए में किया जा सकेगा।
यह स्कीम शुरू होने से देश के छोटे और कम दूरी वाले शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। ट्रेन के फर्स्ट या सेकंड क्लास कोच में सफर करने वालों को लगभग उतने ही किराए में हवाई सफर की सुविधा मिल जाएगी। इससे उनका समय बचेगा। आम आदमी का हवाई सफर का सपना पूरा हो सकेगा। टूरिस्ट को सड़क या ट्रेन रूट के लंबे और थकान भरे सफर से छुटकारा मिलेगा।
सरकार ने इसलिए लाई ये स्कीम
UDAN स्कीम के तहत उन शहरों के बीच फ्लाइट्स चलाई जाएंगी, जहां से या तो फ्लाइट्स का आना-जाना नहीं है या काफी कम हैं। सरकार चार साल में 4000 करोड़ रुपए खर्च करके ऐसे ही 50 एयरपोर्ट को फिर चालू करेगी। इससे घरेलू एविएशन सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल, इस सेक्टर में 20 फीसदी सालाना की बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में अभी 394 एयरपोर्ट ऐसे हैं, जहां कोई फ्लाइट सर्विस नहीं है। 16 एयरपोर्ट पर बहुत कम फ्लाइट हैं।