अयोध्या | अयोध्या आने वाले सप्ताह में 10 जुलाई से शुरू हो रहा है पवित्र सावन माह में धार्मिक नगरी अयोध्या में लाखों की संख्या में कांवरिए पहुंचेंगे और पवित्र शरीर में स्नान करने के साथ ही प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में दर्शन और पूजन करेंगे लेकिन इस विशाल सावन मिले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की कांवर मेले के शुरू होने में सप्ताह भर का समय शेष है लेकिन प्रमुख मेला क्षेत्र सरयू घाट और राम की पैड़ी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है |
जगह जगह पर गंदगी और कूड़े का ढेर लगा है हल्की सी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है बावजूद इसके अभी तक इस समस्या के बाबत कोई इंतजाम नहीं किया गया है धार्मिक नगरी योध्या के प्रमुख मेला क्षेत्र राम की पैड़ी परिसर में लाखों कांवरियों का आश्रय स्थल है जहां पर कांवरिए विश्राम करते हैं लेकिन हालत यह है कि राम की पड़ी परिसर में जगह-जगह पर गंदगी व्याप्त है और राम की पड़ी को सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के तहत खोदे गए गड्ढे कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं |
राम की पैड़ी की सीढ़ियों के आसपास हलकी सी बरसात के बाद कीचड़ जमा हो गया है जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है वही मेला प्रशासन इन समस्याओं के बाबत लापरवाह बना हुआ है 10 जुलाई से अयोध्या में कांवरियों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो जाएगी यह कांवरिया अयोध्या में स्नान दर्शन पूजन जलाभिषेक करने के बाद पड़ोसी जनपद बस्ती के बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं और पूरे सावन माह पर अयोध्या में कांवरियों की भारी भीड़ जमा रहती है लेकिन यह विशाल मेला शुरू होने में अब सप्ताह भर का समय विशेष नहीं बचा है और तैयारियां जमीन पर दिखाई नहीं दे रही ऐसे में कांवर मेला कैसे निपटेगा यह बड़ा सवाल है |
Hindi News / Ayodhya / अव्यवस्था : अगले सप्ताह पहुंचेंगे लाखों कांवरिये और ये हाल है अयोध्या का