scriptअव्यवस्था : अगले सप्ताह पहुंचेंगे लाखों कांवरिये और ये हाल है अयोध्या का | Preparation of Sawana Mela 2017 in Ayodhya is incomplete | Patrika News
अयोध्या

अव्यवस्था : अगले सप्ताह पहुंचेंगे लाखों कांवरिये और ये हाल है अयोध्या का

प्रमुख मेला क्षेत्र में हल्की बरसात के बाद स्थिति बद से बदतर नही देखाई दे रहा है मेला प्रबंधन 

अयोध्याJul 04, 2017 / 11:39 am

अनूप कुमार

Ram Ki Paidi

Ram Ki Paidi

 

अयोध्या | अयोध्या आने वाले सप्ताह में 10 जुलाई से शुरू हो रहा है पवित्र सावन माह में धार्मिक नगरी अयोध्या में लाखों की संख्या में कांवरिए पहुंचेंगे और पवित्र शरीर में स्नान करने के साथ ही प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में दर्शन और पूजन करेंगे लेकिन इस विशाल सावन मिले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की कांवर मेले के शुरू होने में सप्ताह भर का समय शेष है लेकिन प्रमुख मेला क्षेत्र सरयू घाट और राम की पैड़ी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है |
Ram Ki paidi

 जगह जगह पर गंदगी और कूड़े का ढेर लगा है हल्की सी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है बावजूद इसके अभी तक इस समस्या के बाबत कोई इंतजाम नहीं किया गया है धार्मिक नगरी योध्या के प्रमुख मेला क्षेत्र राम की पैड़ी परिसर में लाखों कांवरियों का आश्रय स्थल है जहां पर कांवरिए विश्राम करते हैं लेकिन हालत यह है कि राम की पड़ी परिसर में जगह-जगह पर गंदगी व्याप्त है और राम की पड़ी को सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के तहत खोदे गए गड्ढे कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं | 

Ram Ki paidi
राम की पैड़ी की सीढ़ियों के आसपास हलकी सी बरसात के बाद कीचड़ जमा हो गया है जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है वही मेला प्रशासन इन समस्याओं के बाबत लापरवाह बना हुआ है 10 जुलाई से अयोध्या में कांवरियों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो जाएगी यह कांवरिया अयोध्या में स्नान दर्शन पूजन जलाभिषेक करने के बाद पड़ोसी जनपद बस्ती के बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं और पूरे सावन माह पर अयोध्या में कांवरियों की भारी भीड़ जमा रहती है लेकिन यह विशाल मेला शुरू होने में अब सप्ताह भर का समय विशेष नहीं बचा है और तैयारियां जमीन पर दिखाई नहीं दे रही ऐसे में कांवर मेला कैसे निपटेगा यह बड़ा सवाल है | 

Hindi News / Ayodhya / अव्यवस्था : अगले सप्ताह पहुंचेंगे लाखों कांवरिये और ये हाल है अयोध्या का

ट्रेंडिंग वीडियो