विश्व की सबसे ऊंची होगी श्री राम की प्रतिमा अयोध्या में केंद्र व प्रदेश सरकार उसकी गरिमा के अनुरूप विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास कर रही है अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्सा मंदिर के मॉडल पर बनाया जा रहा है। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश करते ही राम नगरी में होने का आभास कराएगी। और यही वजह है कि अयोध्या के राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी भगवान राम लला की मूर्तियां लगाई गई हैं अब इसी कड़ी में विश्व की सबसे ऊंची रामलला की मूर्ति की स्थापना मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में की जाएगी।
श्री राम की प्रतिमा में होगा विशेष खासियत इस मूर्ति की खासियत डारेक्टर अनिल राम सुतार ने बताया कि यह विश्व की सबसे ऊंची भगवान राम की मूर्ति होगी जिसकी ऊंचाई 251 मीटर होगी इसके अलावा भगवान राम राजा राम के रूप में दिखाई देंगे एक हाथ मे तीर व दूसरे हाथ मे धनुष और सर पर विशाल छत्र होगा। इसके अलावा मूर्ति के पैर में 50 मीटर ऊंचाई का एक बेस दिया जाएगा जिसमें म्यूजियम छोटा सा मंदिर और यात्री सुविधाएं दी जाएंगी।