scriptरामजन्मभूमि परिसर में एक फ्लैश की चमक ने सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ाए, मंदिर परिसर में मचा रहा हड़कंप | Patrika News
अयोध्या

रामजन्मभूमि परिसर में एक फ्लैश की चमक ने सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ाए, मंदिर परिसर में मचा रहा हड़कंप

सोमवार को रामलला के दर्शन का नियमित रूटीन चल रहा था, इसी बीच एक फ्लैश की चमक से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। ताबड़तोड़ तलाशी अभियान के दौरान गुजरात का युवक दबोचा गया।

अयोध्याJan 07, 2025 / 08:21 am

anoop shukla

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक के चश्मे से अचानक फ्लैश लाइट निकली, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अचानक लाइट जलने से अलर्ट हो गए और सर्च कर युवक को दबोच लिए, पुलिस गिरफ्तार युवक से घंटों पूछताछ की।
यह भी पढ़ें

Ayodhya: रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी: सीएम योगी करेंगे अभिषेक, तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन

रामजन्मभूमि परिसर में गुजरात के व्यापारी ने सुरक्षा एजेंसियों को छकाया

जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार दोपहर की है। रामलला का दर्शन करने बड़ोदरा निवासी जयकुमार आया था। वह राम जन्मभूमिपथ से सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया। इस बीच युवक ने चश्मे से फोटो क्लिक करने की कोशिश की तो फ्लैश जला। अचानक फ्लैश के चमकने से लाइट देख सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए और युवक को दबोच लिए। फ्लैश के बारे में पूछताछ की गई तो सुरक्षाकर्मी हैरत में पड़ गए।युवक ने कैमरे वाला चश्मा पहन रखा था। जिससे आसानी से फोटो क्लिक की जा सकती है। चश्मे के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे। एक बटन भी है, जिसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती है। युवक को हिरासत में लेते ही रामलला परिसर में हड़कंप मच गया।

सुरक्षाकर्मी होंगे पुरस्कृत

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। युवक ने बताया कि उसका अपना बिजनेस है। सुरक्षाकर्मियों के अलर्टनेस को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया जाएगा।

Hindi News / Ayodhya / रामजन्मभूमि परिसर में एक फ्लैश की चमक ने सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ाए, मंदिर परिसर में मचा रहा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो