scriptराम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से दो संदिग्ध गिरफ्तार, खालिस्तान से है संबंध, सुरक्षा एजेंसी कर रही है पूछताछ | Up ats two suspects arrested Ayodhya Ram Lalla Khalistani security | Patrika News
अयोध्या

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से दो संदिग्ध गिरफ्तार, खालिस्तान से है संबंध, सुरक्षा एजेंसी कर रही है पूछताछ

यूपी एटीएस की टीम ने अयोध्या से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस और सुरक्षा एजेंसी की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।

अयोध्याJan 18, 2024 / 09:35 pm

Aman Kumar Pandey

up ats
Ayodhya: यूपी एटीएस की टीम ने अयोध्या से दो संदिग्ध गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम ने जिन्हें पकड़ा है वह कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आंतकी सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग के संदिग्ध हैं। पकड़े गए संदिग्धों से यूपी एटीएस के साथ साथ सुरक्षा एजेंसी की टीम भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एक संदिग्ध की हुई पहचान

सूत्रों के अनुसार एक संदिग्ध की पहचान धर्मवीर के रुप में हुई है। वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अर्श डाला को वॉन्टेड आंतकी घोषित कर रखा है। भारत सरकार ने भी उसे आतंकी घोषित किया हुआ है।
पिछले साल हुई थी सुक्खा की हत्या

साल 2023 में अर्श डाला के राइट हैंड माने जाने वाले सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या हुई थी। सुक्खा कनाडा के पॉश इलाके की कोठी में रहता था। सुक्खा जिस फ्लैट में रहता था उसी में उसे गोली मारी गई थी। पिछले साल 20 सितंबर को हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

Hindi News / Ayodhya / राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से दो संदिग्ध गिरफ्तार, खालिस्तान से है संबंध, सुरक्षा एजेंसी कर रही है पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो