अयोध्या जिले में हुई लागातर क़त्ल की कई वारदातों में अपनों ने ही बहाया अपनों का खून जनपद के ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा इलाके में अपने बाप की करतूतों से परेशान बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने वाला बेटा अपनी जीवन की सारी कमाई पिता को देता रहा और पिता अपने दूसरे बेटों पर सारा पैसा खर्च करता रहा। इस सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध व जमीन खरीदने के लिए जब पिता ने बेटे को पैसा नहीं दिया तो बेटे ने गुस्से में आकर पिता की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी, हालांकि बाद में उसे अपनी गलती का एहसास भी हुआ। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी | फिलहाल आरोपी बेटा पुलिस हिरासत में है |
अपने पिता की हरकतों से परेशान था बेटा,पूरी ज़िन्दगी की कमाई बाप को देने के बाद भी पिता ने ज़रुरत के वक्त बेटे का नही दिया साथ जिले थाना पटरंगा के कोपेपुर गांव के पास सरयू नदी के कछार इलाके में 18 जून को बुजुर्ग मोहम्मद सहीम कुरेशी का शव लहूलुहान हालत में मिला था। पुत्र अली मोहम्मद ने अपने पिता की हत्या का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखवाया था ,लेकिन जब पुलिस ने विवेचना की तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस ने सहीम कुरैशी के कत्ल के इल्जाम में उसके बड़े पुत्र अली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी अली मोहम्मद कोलकाता के एक होटल में वेटर का काम करता था और अपनी सारी कमाई पिता को भेजा करता था। पुत्र अली मोहम्मद जब अपना मकान बनाने के लिए अयोध्या कोपेपुर गांव पहुंचा तो उसने पिता से जमीन खरीदने के लिए पैसे की मांग की और कहा कि कुछ मदद करें ताकि वह भी अपना मकान बना सके। उसने अपनी कमाई का पैसा देने का हवाला भी दिया कि जो पैसा उसने दिया उसमें से कुछ हिस्सा उसको भी दे ,लेकिन पिता मोहम्मद मोहम्मद सहीम कुरेशी ने इंकार कर दिया।
रोज़ के झगड़ों और पत्नी के तानों से तंग आ गया था अली मोहम्मद फिर उसने उठाया ऐसा कदम जिसे सोंचकर काँप जाएगी रूह आरोपी अली मोहम्मद की पत्नी भी अपने पति को कोसती रही कि तुम जिंदगी भर पिता की सेवा करते रहे और अब जब तुम्हारी बारी आई है तो पिता ने तुम्हारा साथ देने से इनकार कर दिया । इसी बात से परेशान होकर 17 जून को अली मोहम्मद ने अपने पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी से झगड़ा किया। झगड़ा करने के बाद जब पिता गांव से निकलकर सरयू नदी की तरफ आ गया तो पुत्र अली मोहम्मद भी उसका पीछा करते हुए उसके पास गया। नदी के पास भी पिता-पुत्र की तू तू मैं मैं हुई उसके बाद पुत्र ने जोश में आकर पिता को गिरा कर उसकी पीठ पर बैठकर चाकू से उसका गला रेत दिया और उसका शव कछार के पानी में फेंक दिया। दूसरे दिन 18 जून को उसका शव पानी के ऊपर आया तो लोगों की जानकारी हुई। एस पी ग्रामीण ए के सिंह के मुताबिक़ खुद पुत्र ने रोते हुए अज्ञात के खिलाफ थाना पटरंगा में पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन अली मोहम्मद को भी शक हो गया था कि पुलिस उसी पर शक कर रही थी और वह भागने की फिराक में था लेकिन तभी पटरंगा पुलिस के चंगुल में अली मोहम्मद फस गया और सारी घटना कबूल कर ली।