ये भी पढ़ें – जब गाँव वालों के समझाने पर नीचे नही उतरा युवक तो नीचे खड़े दरोगा जी बोले भईया नीचे आ जाओ तुम्हारी हर मदद करेंगे अयोध्या जिले के रुदौली इलाके के एक गाँव में शिव मंदिर में लग रही है भक्तों की भीड़ गूँज रहे भोलेनाथ के जयकारे
मामला थोड़ा आश्चर्यजनक अवश्य है लेकिन कहा जाता है जहां आस्था और विश्वाश है वहाँ तर्क का कोई स्थान नहीं रह जाता । क्षेत्रीय ग्रामीण इसे भोले बाबा का चमत्कार मान रहे है।मन्दिर में मूर्ति के दूध पीने की खबर जैसे ही फैली सुबह से ही महिला-पुरूष प्रतिमा को दूध पिलाने को पहुंच रहे हैं। कोई कटोरी तो कोई ग्लास व चमच्च लिए पहुंच रहा है।एक ओर सावन का महीना, दूसरे नंदी दूध पी रहे, तो ऐसा अद्भुत नजारा और पुण्य कमाने की इच्छा लिए लोग भागे-दौड़े मंदिर ( Shiv Mandir In Ayodhya ) पहुंच रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही नन्दी बाबा के मुंह के पास दूध भरा चम्मच लगाया जाता है चम्मच खाली हो जाता है। बता दें कि सावन मास में भोले नाथ की पूजा हर जगह धूमधाम से होती है। खासकर महिलाएं पूजा करने में आगे रहती हैं। शिवलिंग ( Shivling ) व मंदिर में बेलपत्र ( Bel Patra ) से लेकर फूल माला चढ़ाना, दूध से अभिषेक करना और फिर भगवान से मनोकामना की इच्छा, इन महिलाओं के मुताबिक पूरी होती है।