अजीत प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ संलग्न शपथ-पत्र में उन्होंने अपनी संपत्तियों और अन्य जानकारियों का खुलासा किया। शपथ-पत्र के अनुसार, अजीत प्रसाद 2.08 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जिनमें 1.57 करोड़ रुपये की स्वयं अर्जित और 51.35 लाख रुपये की विरासत में मिली संपत्तियां शामिल हैं। अजीत प्रसाद के पास सोहावल तहसील के शेखपुर जाफर, सारंगापुर, हाजीपुर बरसेंडी, गोड़वा, जनौरा, अब्बू सराय और अंकवारा जैसी जगहों पर कई कीमती जमीनें हैं। अजीत प्रसाद के खिलाफ लंबित हैं दो आपराधिक मामले
वित्तीय वर्ष में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने 7.02 लाख रुपये की आय दर्ज की है। उनके पास कुल 41,444 रुपये की चल संपत्ति है। अजीत प्रसाद के खिलाफ आपराधिक मामलों की बात करें तो नगर कोतवाली में उनके खिलाफ अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है। वहीं, रौनाही थाने में मारपीट और धमकी देने का मामला भी उनके नाम दर्ज है। शैक्षिक योग्यता के अनुसार, उन्होंने लखनऊ के जेपी पब्लिक इंटर कॉलेज से वर्ष 2006 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पत्नी प्रियदर्शिनी गृहणी के साथ व्यापार भी करती हैं
सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की पत्नी प्रियदर्शिनी यादव गृहिणी होने के साथ-साथ व्यापार भी करती हैं। बीते वित्तीय वर्ष में उनकी आय 6.87 लाख रुपये रही है। शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास कुल 7.65 लाख रुपये की चल संपत्ति है। अजीत प्रसाद का पेशा कृषि और व्यापार है। साथ ही, उनका नोटरी अधिवक्ता का लाइसेंस 24 सितंबर, 2027 तक वैध है।