सुनियोजित तरीके से घटना को दिय गया अंजाम साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। 5 साल कुछ नहीं हुआ। अब विपक्ष बौखलाहट में है कि कैसे प्रदेश का माहौल खराब किया जाए। मुझे सीएम योगी पर पूर्ण विश्वास है। मुख्यमंत्री ऐसे लोगों को उनका जहां घर है वहीं पहुंचाएंगे।
–
धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी बौखलाहट में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के अत्याचार पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी बौखलाहट में है। सरकार उनको नहीं छोड़ेगी। यूपीए की गवर्नमेंट में पूरा देश आतंकवाद के साए में जी रहा था। जब दीपक बुझने पर आता है तब उसकी लौ बहुत तेज उठती है। आतंकवादियों की अब कमर टूटने वाली है। वहीं, ज्ञानवापी मसले पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ज्ञानवापी जो ज्ञान का भंडार होता है उसे ज्ञानवापी कहते हैं। बनारस ज्ञान की खान है। कुंवा है खदान है। मस्जिद को ज्ञानवापी नहीं बोलते। मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई इसलिए ज्ञानवापी कर दी गई। वहां कुंवा है। भगवान शंकर के स्नान के लिए जल आता था। नंदी भगवान गवाही दे रहे हैं कि मेरे आराध्य ईधर ही है। बता दें कि साध्वी निरंजन ज्योति, महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने अयोध्या पहुंची हैं।