scriptकानपुर हिंसा अगर सुनियोजित नहीं तो हथगोले-पत्थर कहां से आते- साध्वी निरंजन ज्योति | Sadhvi Niranjan Jyoti Comment on Kanpur Violence Incident Case | Patrika News
अयोध्या

कानपुर हिंसा अगर सुनियोजित नहीं तो हथगोले-पत्थर कहां से आते- साध्वी निरंजन ज्योति

कानपुर हिंसा का विवाद बढ़ता जा रहा है। तमाम राजनीतिक बयानबाजी के बाद अब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर की घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को विपक्षियों की बौखलाहट बताया है।

अयोध्याJun 04, 2022 / 05:33 pm

Karishma Lalwani

sadhvi_niranjan_jyoti.jpg

Sadhvi Niranjan Jyoti File Photo

कानपुर हिंसा का विवाद बढ़ता जा रहा है। तमाम राजनीतिक बयानबाजी के बाद अब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर की घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को विपक्षियों की बौखलाहट बताया है। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 400 सीटों के दावे का सपना देखने वालों का जब सपना चकनाचूर होता है तब व्यक्ति उपद्रव करता है। लोकसभा का चुनाव आ रहा है उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। प्रशासन वहां महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के कारण दुकानें बंद करवा रहा था। अगर सुनियोजित नहीं होता तो हथगोले कहां से आते। पत्थर कहां से आते।
सुनियोजित तरीके से घटना को दिय गया अंजाम

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। 5 साल कुछ नहीं हुआ। अब विपक्ष बौखलाहट में है कि कैसे प्रदेश का माहौल खराब किया जाए। मुझे सीएम योगी पर पूर्ण विश्वास है। मुख्यमंत्री ऐसे लोगों को उनका जहां घर है वहीं पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें

Loksabha Upchunav: भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा, आजमगढ़ में अखिलेश यादव को टक्कर देने की रणनीति

धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी बौखलाहट में

कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के अत्याचार पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी बौखलाहट में है। सरकार उनको नहीं छोड़ेगी। यूपीए की गवर्नमेंट में पूरा देश आतंकवाद के साए में जी रहा था। जब दीपक बुझने पर आता है तब उसकी लौ बहुत तेज उठती है। आतंकवादियों की अब कमर टूटने वाली है। वहीं, ज्ञानवापी मसले पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ज्ञानवापी जो ज्ञान का भंडार होता है उसे ज्ञानवापी कहते हैं। बनारस ज्ञान की खान है। कुंवा है खदान है। मस्जिद को ज्ञानवापी नहीं बोलते। मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई इसलिए ज्ञानवापी कर दी गई। वहां कुंवा है। भगवान शंकर के स्नान के लिए जल आता था। नंदी भगवान गवाही दे रहे हैं कि मेरे आराध्य ईधर ही है। बता दें कि साध्वी निरंजन ज्योति, महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने अयोध्या पहुंची हैं।

Hindi News / Ayodhya / कानपुर हिंसा अगर सुनियोजित नहीं तो हथगोले-पत्थर कहां से आते- साध्वी निरंजन ज्योति

ट्रेंडिंग वीडियो