scriptRam Mandir : अयोध्या से उठी आपसी भाईचारे की आवाज़ मुस्लिमों ने राम मंदिर निर्माण के लिए की पत्थरों की सफाई | Muslims cleaned Ramshila in Ayodhya for Ram Mandir Nirman in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Ram Mandir : अयोध्या से उठी आपसी भाईचारे की आवाज़ मुस्लिमों ने राम मंदिर निर्माण के लिए की पत्थरों की सफाई

बड़ी संख्या में राम मंदिर निर्माण कार्यशाला कारसेवकपुरम पहुंचे मुस्लिम भाइयों ने मंदिर निर्माण की शिलाओं की सफाई की

अयोध्याAug 19, 2019 / 03:57 pm

अनूप कुमार

Muslims cleaned Ramshila in Ayodhya for Ram Mandir Nirman in Ayodhya

Siddhanath Ashram reached the government with the help of footpaths

अयोध्या : धार्मिक नगरी में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल सामने आई है . राम मंदिर ( Ram Mandir ) समर्थक मुस्लिमों ने कारसेवक पुरम ( Karsewak Puram ) राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में पहुंचकर तराशे गए पत्थरों में लगी काई व फफूंदी को साफ किया. मुस्लिमों के साथ अयोध्या ( Ayodhya ) के संत महंत भी पत्थर की सफाई करते दिखे . यही नहीं राम के सम्मान में मुस्लिम भी मैदान में के उदघोष के साथ तिरंगा लेकर मुस्लिमों ने कार्यशाला में राष्ट्रध्वज लहराया . इस दौरान मंदिर समर्थक मुस्लिम बबलू खान ( Ram Bhakt Bablu Khan ) ने कहा कि जितना हिंदू का राम पर हक है उतना हक मुसलमानों का भी है. कुछ कट्टरपंथी लोगों ने समाज को बरगलाने का काम किया है . हिंदू और मुस्लिम को भड़काने का काम किया है . मोहम्मद अशफाक अहमद ने कहा कि हम राम को मानने वाले हैं और विश्वास है कि जल्द से जल्द देश के विकास के लिए जैसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 ( Section 370 ) हटाई गई है कि पूरे देश में एक ही कानून हो वैसे ही अयोध्या में राम का मंदिर भी बनेगा.
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : अयोध्या में रामलला के मुख्य अर्चक ने पत्र लिख कर जताई थी नाराजगी

बड़ी संख्या में राम मंदिर निर्माण कार्यशाला कारसेवकपुरम पहुंचे मुस्लिम भाइयों ने मंदिर निर्माण की शिलाओं की सफाई की
मुस्लिम समुदाय से जुड़े आफाक अहमद ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले लोग भी हिंदुस्तानी थे और अब वह पूरी तरह से आजाद हो चुके हैं. कश्मीरी घुट घुट कर जी रहे थे लेकिन अब कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में विकास की गंगा बहेगी . बबलू खान ने कहा कि अगर देश का विकास करना है तो अयोध्या में राम का मंदिर ( Ram Mandir Nirman Ayodhya ) बनना जरूरी है राम का मंदिर ( Ram Mandir Ayodhya ) बनने के बाद ही देश के विकास में और गति आएगी . इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ( VHP Leader Sharad Sharma ) ने मंदिर निर्माण में सर्थन के लिए कार्यशाला में मौजूद अन्य साधू संतों के साथ मुस्लिम भाइयों का आभार जताया .

Hindi News / Ayodhya / Ram Mandir : अयोध्या से उठी आपसी भाईचारे की आवाज़ मुस्लिमों ने राम मंदिर निर्माण के लिए की पत्थरों की सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो