कंपनी का दावा है कि अगर आपको भी राम मंदिर का प्रसाद चाहिए तो आपको
khadiorganic.com पर जाकर बुकिंग करना पड़ेगा। यहां आपको अपना नाम, एड्रेस, कॉन्टैक्ट नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी और डिलीवरी चार्ज 51 रुपए देने होंगे। इसी बीच कुछ क्रिएटर्स का कहना है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐसी किसी वेबसाइट को लांच नहीं किया है और ना ही सरकार ने इससे संबंधित कोई पोर्टल लांच किया है। अब सवाल यह है कि क्या यह एक तरह का स्कैम है।
खादी आर्गेनिक का KVIC से नहीं कोई कनेक्शन
Khadi and Village Industries Commission के अध्यक्ष मनोज कुमार इस वेबसाइट की सत्यता की जांच करवा चुके हैं। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट का खादी के नाम से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही इसका KVIC से भी कोई कनेक्शन नहीं है।
रियल या फेक है khadiorganic.com?
कंपनी के फेक होने की चर्चाओं के बीच खादी आर्गेनिक के सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ से एक ट्वीट किया गया, जिसके मुताबिक कंपनी ने यह दावा किया है कि यह फेक नहीं है। साथ ही, पत्रिका ने जब कंपनी की वेबसाइट पर विजिट किया तो देखा कि कंपनी ना सिर्फ प्रसाद बल्कि और भी कई प्रोडक्ट्स बेचती है।
इसके साथ ही, कंपनी ने अपने ‘About’ सेक्शन में यह लिखा है कि
Khadiorganic.com कंपनी के फाउंडर का नाम आशीष है, जो अमेरिका में Meta में जॉब करते हैं। साथ ही, फाउंडर आशीष हनुमान जी के बड़े भक्त हैं।
डिस्क्लेमर: Khadiorganic.com वेबसाइट रियल है या फेक, इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। हम सिर्फ आपके सामने सभी जानकारी को रख रहे हैं। अगर आप प्रसाद की ऑनलाइन बुक करते हैं तो अपनी जिम्मेदारी पर ही करें।