अयोध्या में रामलला के मुख्य अर्चक ने पात्र लिखा कर जताई थी नाराजगी बताते चलें पूर्व में यह खर्च मात्र ₹26200 था जिसमें ₹3800 की बढ़ोतरी करते हुए अब राम जन्म भूमि के रिसीवर कमिश्नर अयोध्या ने 30000 कर दिया है . लेकिन वर्ष 2018 में पुजारियों और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के आधार पर इस वर्ष की वृद्धि नहीं की गई है . 2018 में प्रधान पुजारी को 3520 रुपए की वेतन बढ़ोतरी हुई थी तो सहायक पुजारी और कर्मचारियों को 1710 रुपए का बढ़ोतरी की गई थी . लेकिन इस वर्ष मात्र ₹1000 प्रधान पुजारी और सहायक पुजारी और कर्मचारियों के वेतन में ₹500 की बढ़ोतरी की गई है. इस पूरे प्रकरण में श्रीरामजन्मभूमि ( Ram Janm Bhoomi ) के रिसीवर और अयोध्या के कमिश्नर का कहना है कि भगवान राम लला के राग भोग और सुरक्षा का विषय माननीय न्यायालय के अधीन है . वह परंपरागत ढंग से ही होता है उसको यथावत बनाने के लिए यदि थोड़ा बहुत अंतर होता है तो उसकी प्रतिपूर्ति कर दी जाती है .