ये भी पढ़ें –
बिग ब्रेकिंग : गुमनामी बाबा के नेता जी होने के दावे पर बड़ा खुलासा ,सार्वजनिक होने वाली है जस्टिस सहाय आयोग की रिपोर्ट नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में विकास योजनाओं का बुरा हाल,मानकों का नही दिया जा रहा ध्यान,घटिया निर्माण के चलते बढ़ रही है हादसों की संभावनाएं यह तस्वीर है अयोध्या शहर के नियांवा 9 Niyanava ) से यमथरा घाट ( Yamthara Ghat ) मार्ग की ,जहां पर मुख्य सड़क मार्ग के निर्माण में इस कदर भ्रष्टाचार किया गया सड़क इतनी कमजोर रही कि एक बालू से भरी ट्रक अचानक सड़क धंसने के कारण पलट गई . राहत की बात यही रही कि जिस जगह पर ट्रक पलटी उस जगह पर मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था , वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था . जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वह रिहायशी इलाका है और सड़क के दोनों ओर लोगों को के मकान है .
ये भी पढ़ें –
विहिप ने अयोध्या की सार्वजनिक समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा पत्र
अक्सर धंस जा रही है अयोध्या की सड़कें,बरसात में कई इलाकों में भरा पानी और कीचड राहत की बात यह रही कि ट्रक इन मकानों पर नहीं पलटा वरना एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था . कमोबेश कुछ ऐसे ही हालत अयोध्या फैजाबाद मुख्य सड़क मार्ग की भी है जो कई जगहों पर धंस चुका है . इसके अलावा शहर के कई अन्य इलाकों में भी बनाई गई सड़कों का बुरा हाल है और इस बरसात में सड़कें जगह-जगह से धंस जा रही हैं और उखड़ रही हैं . इन घटनाओं के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है सड़क बनाने के बाद कई बार सड़कों को खोद कर पाइप लाइन डाली जाती है और सीवर की लाइनें डाली जाती है .लेकिन इन लाइनों को डालने के बाद पटाई का काम ठीक से नहीं किया जाता और इनके ऊपर फिर से सड़क बना दी जाती है .जैसे ही बरसात आती है इन सड़कों के नीचे भरी मिट्टी धंस जाती है और और बड़ी दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है .