scriptशास्त्रीय संगीत की दुनिया को छोड़ गए अयोध्या के पंडित गौरी शंकर दास, भजनों के बीच दी गई अंतिम विदाई | Classical musician Pandit Gauri Shankar Das passed away in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

शास्त्रीय संगीत की दुनिया को छोड़ गए अयोध्या के पंडित गौरी शंकर दास, भजनों के बीच दी गई अंतिम विदाई

पंडित गौरी शंकर दास का ब्रेन हेमरेज होने के कारण निधन हो गया। शास्त्रीय संगीत की दुनिया में उनका बड़ा नाम था।

अयोध्याJan 10, 2023 / 12:53 pm

Satya Prakash

अयोध्या में शास्त्रीय संगीतगार पंडित गौरी शंकर दास का निधन

अयोध्या में शास्त्रीय संगीतगार पंडित गौरी शंकर दास का निधन

अयोध्या के पंडित गौरीशंकर दास शास्त्री संगीत की दुनिया में बड़ा स्थान रखते थे। बीते दिनों 5 दशक से शास्त्रीय संगीत की पहचान रहे प्रसिद्ध गायक पंडित गौरीशंकर दास उर्फ गवैया महाराज का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। सोमवार को उनके शिष्यों के द्वारा भजन गाकर ही अंतिम विदाई दी गई।

सरयू तट पर दी गई अंतिम विदाई


दिवंगत गौरी शंकर महाराज के शिष्य मिथिला बिहारी दास ने बताया कि रविवार को रात 2:00 बजे उनका निधन हो गया। सोमवार की शाम अयोध्या के सरयू तट पर मां की गोद में उन्हें प्रभावित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान निधन हो गया।

यह भी पढ़ें

अयोध्या के रास्ते सीतामढ़ी तक हो रही अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी


राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं कई शिष्य


शिष्य मिथिला बिहारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित एक छोटे से कमरे में अपना जीवन बिताने वाले प्रसिद्ध गायक पंडित रविशंकर महाराज संगीत में महारथ थे। उनके शिष्य पागल दास भी राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। अयोध्या के प्रमुख गायक कलाकार संत मानस दास जी उन्हीं के शिष्य हैं।

Hindi News / Ayodhya / शास्त्रीय संगीत की दुनिया को छोड़ गए अयोध्या के पंडित गौरी शंकर दास, भजनों के बीच दी गई अंतिम विदाई

ट्रेंडिंग वीडियो