scriptगोरखनाथ मंदिर की घटना से सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा | Ayodhya security tightened due to Gorakhnath temple incident | Patrika News
अयोध्या

गोरखनाथ मंदिर की घटना से सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा

अयोध्या में चल रहे रामनवमी मेले में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने के कारण बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्याApr 04, 2022 / 09:01 pm

Satya Prakash

गोरखनाथ मंदिर की घटना से सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा

गोरखनाथ मंदिर की घटना से सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा

अयोध्या. गोरखपुर में हुए घटना आतंकी साजिश के तहत मानी जा रही है इसके बाद गोरखपुर के साथ-साथ अयोध्या की सुरक्षा सख्त कर दिया गया है क्योंकि अयोध्या में भगवान राम के जन्मोत्सव को मनाए जाने की तैयारी की जा रही है जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होने संभावना बनाई जा रही है लेकिन इस बीच गोरखपुर में हुए इस घटना नेपाल के रास्ते कई संदिग्धों के प्रदेश में दाखिल होने की आशंका जताई जा रही है सूत्रों के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर काशी और अयोध्या में रेकी किये जाने की जानकारी सामने आई है।
अयोध्या में मनाया जा रहा भगवान राम का जन्म उत्सव

अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई जाने की तैयारी है अयोध्या के मंदिरों को सजाया गया है मंदिरों में धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें शामिल होने के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं लेकिन इस बीच गोरखपुर मंदिर में घटना के बाद अब अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को और विभक्त कर दिया गया है अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है वहीं प्रवेश के दौरान कि नहीं नगर में भी कई स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं जह आने वाले श्रद्धालुओं के सामानों की जांच की जा रही है।
6 ज़ोन में बढ़ी अयोध्या की सुरक्षा

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक पूरे मेला परिसर को 6 ज़ोन और 26 सेक्टर में सुरक्षा की व्यवस्था बनाई गई है। इसके साथ नगर में स्थान स्थान पर सुरक्षा के जवानों कक तैनाती हुई है। इसके अलावा पीएससी, सीआरपीएफ, के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था न लगे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।

Hindi News / Ayodhya / गोरखनाथ मंदिर की घटना से सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो