क्या है पूरा मामला ?
अयोध्या के पूराकलंदर थाना के भदरसा क्षेत्र में
SP नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू ने 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। घटना के दो महीने बाद जब बच्ची गर्भवती हो गयी तब उसके परिजनों द्वारा पूछे जाने पर उसने पूरी बात बतायी है। परिजनों ने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में किया जिसके बाद SP नेता मोइद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
फॉरेंसिक लैब के रिपोर्ट में डीएनए मैच
सोमवार को हाईकोर्ट के लखनऊ पीठ में न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट पेश किया गया। पेश किये गए रिपोर्ट में मोईद खान के नौकर राजू की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई। अपर महाधिवक्ता विनोद शाही ने बताया कि मुख्य आरोपी के नौकर की डीएनए रिपोर्ट मैच होने के बाद अपराध सिद्ध होता है। केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?
डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद जिसका भी डीएनए मैच हुआ है उसका भी रिश्ता सपा से है जिसका नहीं मैच हुआ उसका भी रिश्ता सपा से है। समाजवादी पार्टी का बस अयोध्या की घटना नहीं है। अनेक उत्तर प्रदेश में जो गड़बड़ियां हो रही हैं उसकी जड़ में समाजवादी पार्टी है।