नींव के निर्माण के लिए लगभग 44 लेयर बनायी जाएंगी। अभी तक 19 लेयर बन चुकी हैं। सितंबर तक लेयर निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। फिर मिर्जापुर के लाल पत्थरों से नींव की प्लींथ का कार्य शुरू होगा।
राम मंदिर का निर्माण- अब गर्भगृह की तैयारियां
नवंबर से शुरू होगा पत्थरों का काम
ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के अनुसार मंदिर में नवंबर माह से पत्थर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। राजस्थान के बंसी पहाड़पुर में अक्टूबर से पत्थरों की खदान शुरू होगी तब यहां भी पत्थर तराशी के लिए एक कार्यशाला खोली जाएगी।
परकोटा निर्माण-3 लाख 10 हजार घन फुट
बेस प्लींथ निर्माण-4 लाख घनफुट
पहले से तराशा गया- 1 लाख घनफुट
मंदिर निर्माण की समय सीमा तय
2023-श्री राम लला का भक्त कर सकेंगे दर्शन
2025- संपूर्ण रूप से राममंदिर हो जाएगा विकसित