ये भी पढ़ें –
अयोध्या जिले के तारून बाज़ार के आगागंज बाज़ार के पास रात के अँधेरे में हुआ दर्दनाक हादसा धार्मिक नगरी अयोध्या में एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर पड़े बुजुर्ग के साथ दिखाई मानवता मिली जानकारी के मुताबिक़ गनर ड्यूटी में तैनात आरक्षी सचिन गुर्जर ( Sachin Gurjar ) (9310403565) अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे, कि आरक्षी को सुबह करीब 11 बजे चिलचिलाती धूप में कारसेवकपूरम के पीछे वाली गली में एक बुजुर्ग रास्ते में बेसुध पड़े हुए दिखायी दिये । आरक्षी सचिन ने बुजुर्ग को रास्ते से उठाकर रास्ते से किनारे ले गया और उन्हे पानी पिलाया और उन्हें अपने हांथों से खाना भी खिलाया । खाने पीने के बाद बुजुर्ग जब पूरी तरह से अपने होश में आये तो उन्होने बताया कि वो अयोध्या दर्शन ( Ayodhya Darshan ) करने आये थें, भूखे प्यास के कारण ऐसे ही सो गये जिससे उनकी ये हालत हुई तथा किसी ने भी उनकी मदद नहीं की ।
बुजुर्ग ने अपना नाम खिलावन पंडित निवासी जौनपुर ( jaunpur ) बताया । परिजनो के बारे में पूछा गया तो कहा कि अब वह सही हैं थोड़ी देर आराम करने के बाद स्वयं चला जाउंगा । उक्त बुजुर्ग ने आरक्षी सचिन को धन्यवाद कहा और दुआएं दी । वहीँ एक पुलिसकर्मी ( Ayodhya Police Good Work ) के इस व्यवहार पर आस पास के लोगो ने आरक्षी सचिन के मानवीय सोंच की तारीफ की ,पुलिसकर्मी की इस इंसानियत को वही से गुजर रहे sdm ने भी देखा और आरक्षी के प्रयास की सराहना की . बताते चलें आरक्षी सचिन गुर्जर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक मिश्र ( BJP Leader Abhishek Mishra ) की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं . जाहिर तौर पर वर्दीधारियों की इस तरह की मानवीयता तारीफ के काबिल है और ऐसे पुलिसकर्मी सही मायने में मित्र पुलिस का धर्म निभा रहे हैं .