एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार ( SP Grameen ) के मुताबिक़ पकडे गए लुटेरों ने तीन जून को हाइवे पर लूटपाट की थी। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि वो अपनी शौक को पूरा करने के लिए लूटपाट करते थे और उन लोगो को निशाना बनाते थे जो उस इलाके से अंजान होते थे। लुटेरे पहले सुनसान स्थान पर व्यक्तियों से आसपास के गांव का पता पूछते थे अगर पता बता दिया तो ठीक है अगर पता नहीं बता पाए तो बाहरी व्यक्ति समझ कर उनको लूट लेते थे। गिरफ्तार किए गए सभी लुटेरे जनपद बाराबंकी (
Barabanki ) के भिटरिया वा रामसनेहीघाट के रहने वाले हैं। पुलिस (
up police ) सभी को जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है . पकडे गए अपराधियों में देवेश तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र तिवारी नि0 भिटरिया,थाना-राम सनेहीघाट,जिला-बाराबंकी ,देवेश पाठक पुत्र मंगला कान्त पाठक नि0 भिटरिया,थाना-राम सनेहीघाट,जिला-बाराबंकी, मोहित शुक्ला पुत्र ऋषी कुमार शुक्ला नि0 भिटरिया,थाना-राम सनेहीघाट,जिला-बाराबंकी शामिल हैं .