तोते के गायब होने से परेशान हुआ शख्स
अयोध्या नील जिले की नील बिहार कॉलोनी में रहने वाले शैलेश कुमार को लेकर शहर में खूब चर्चाएं हो रही है। कुछ दिनों पहले ही शैलेश ने एक तोता पाला था लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह कहीं गायब हो गया। तोते के लापता होने से पूरा परिवार परेशान हो गया है। अब उनका पूरा परिवार मिट्ठू को ढूंढने में लगा है।
ढूंढने वाले शख्स को मिलेंगे 10 हजार रुपए
शैलेश कुमार ने मिट्ठू को पकड़कर लाने वाले को दस हजार इनाम देने का पोस्टर भी छपवा दिया है। शैलेश कुमार ने मिट्ठू की फोटो भी पोस्टर में छपवाया है। पोस्टर में लिखा है कि मिट्ठू की गर्दन पर कंठ का निशान है और इस पोस्टर को शहर की दीवारों पर चिपकाया गया है। इसके साथ ही पोस्टर पर एक नंबर भी है जिस पर आप कॉल कर मालिक को जानकारी दे सकते हैं।