पेट्रोल की कितने समय की होती है एक्सपायरी डेट?
अक्सर ही मन में सवाल आता है कि क्या पेट्रोल की भी एक्सपायरी डेट होती है? और अगर होती है तो कितनी होती है? इसका जवाब है..हाँ, पेट्रोल की एक्सपायरी डेट होती है। और एक्सपायरी डेट कितनी होती है, यह कुछ फैक्टर्स पर निर्भर भी करता है। पेट्रोल को एक कंटेनर में एक साल के लिए सेफ रखा जा सकता है। वहीँ व्हीकल में इसे 20 डिग्री टेम्परेचर तक 6 महीने तक और 30 डिग्री टेम्परेचर पर 3 महीने तक सेफ रखा जा सकता है। इसके बाद पेट्रोल एक्सपायर हो जाता है। जितना ज़्यादा टेम्परेचर होता है, उतनी ही कम पेट्रोल की एक्सपायरी डेट।
व्हीकल इंश्योरेंस लेते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी
पेट्रोल एक्सपायर होने पर व्हीकल पर क्या असर पड़ता है? पेट्रोल के व्हीकल में रखे-रखे एक्सपायर होने पर भी इसका इस्तेमाल करने से व्हीकल के फ्यूल पंप, कार्बोनेटर और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इससे व्हीकल की परफॉर्मेंस पर भी बुरा असर पड़ता है। साथ ही व्हीकल का इंजन भी खराब हो सकता है।