scriptमहिंद्रा स्कॉर्पियो के बाद भारतीय सेना से जुड़ी टोयोटा, हाइलक्स के पहली खेप की हुई डिलीवरी | Toyota Hilux join indian army after mahindra scorpio | Patrika News
ऑटोमोबाइल

महिंद्रा स्कॉर्पियो के बाद भारतीय सेना से जुड़ी टोयोटा, हाइलक्स के पहली खेप की हुई डिलीवरी

Indian Army Official Vehicle: हाल में ही भारतीय सेना को टोयोटा हाइलक्स की डिलीवरी की है। इंडियन आर्मी ने 2 महीने से ज्यादा समय तक इस ट्रक की टेस्टिंग की थी। बता दें कि इस पिक-अप ट्रक का टेस्टिंग बेहद खराब मौसम और उबड़-खाबड़ इलाकों में टेस्टिंग की गई है।

Jul 21, 2023 / 11:11 am

Shivam Shukla

Indian Army Official Vehicle

Indian Army Official Vehicle

Indian Army Official Vehicle: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने हाल में ही भारतीय सेना को टोयोटा हाइलक्स की डिलीवरी की है। इंडियन आर्मी ने 2 महीने से ज्यादा समय तक इस ट्रक की टेस्टिंग की थी। बता दें कि इस पिक-अप ट्रक का टेस्टिंग बेहद खराब मौसम और उबड़-खाबड़ इलाकों और 13,000 फीट की ऊंचाई से लेकर शून्य से नीचे के तापमान तक किया गया।

यह भी पढ़ें

8 वीं पास शख्स ने बना दिया धूप से चलने वाला ऑटो

हाल ही में स्कार्पियो क्लासिक की हुई डिलीवरी

बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय सेना को स्कार्पियो क्लासिक की डिलीवरी की है। महिंद्रा को जनवरी में 1850 यूनिट का आर्डर मिला था। इसके अलावा महिंद्रा को इंडियन आर्मी की 12 यूनिट के लिए 1470 यूनिट स्कार्पियो का आर्डर मिला है।

यह भी पढ़ें

2023 Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन है बेहतर?

Hindi News / Automobile / महिंद्रा स्कॉर्पियो के बाद भारतीय सेना से जुड़ी टोयोटा, हाइलक्स के पहली खेप की हुई डिलीवरी

ट्रेंडिंग वीडियो