Upcoming Cars in December: पिक्चर अभी बांकी है मेरे दोस्त! 2024 खत्म होने से पहले लॉन्च होंगी ये 5 धांसू कारें, आपको किसका इंतजार?
Upcoming Cars in India: किआ, भारत में अपने अगले बड़े प्रोडक्ट के रूप में Syros एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि 19 दिसंबर को यह SUV भारत में एंट्री करने लिए तैयार है।
Upcoming Cars in India in December 2024: साल 2024 अपनी समाप्ति की ओर है, लेकिन नई कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में होंडा, टोयोटा, किआ और हुंडई जैसी कंपनियां अपनी नई कारें लॉन्च करेंगी और संभवतः कुछ डेब्यू भी होंगे। चलिए देखते हैं इन अपकमिंग कारों से जुडी डिटेल्स के बारे में।
स्कोडा ने कुछ दिन पहले ही सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक की शुरूआती कीमत की घोषणा कर दी थी, जो 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है, हालांकि यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जिसे बाद में कंपनी बढ़ा देगी। कंपनी ने अभी इसके सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। स्कोडा 2 दिसंबर 2024 को Kylaq के सभी मॉडल्स की कीमतों का एलान करेगी और इसी दिन से इस सब-4 मीटर एसयूवी के लिए बुकिंग भी एक्सेप्ट करेगी।
काइलैक में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेन्टिलेटेड एंड पॉवर्ड फ्रंट सीटें, ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC) और एक रियर पार्किंग कैमरा शामिल है।
सभी वेरिएंट 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होंगे, जो 115 bhp की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करने में सक्षम हैं। ट्रांसमिशन की बात करें तो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक शामिल हैं।
जापानी कारमेकर होंडा अपनी नेक्स्ट जनरेशन अमेज (Honda Amaze) को 4 दिसंबर को लॉन्च लिए तैयार है। कंपनी के जरिए हाल ही में जारी हुए डिजाइन स्केच टीजर और स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि, नई अमेज को एक पूर्ण डिजाइन ओवरहाल मिलता है और लुक के मामले में होंडा सिटी जैसी है।
अपकमिंग अमेज को एक बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिटी में देखे गए लेनवॉच कैमरे जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इसके पुराने वर्जन से लिए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा भी शामिल किया जा सकता है।
पावरट्रेन की बात करें तो, वही 1.2-लीटर इंजन बरकरार रह सकता है। अमेज के पुराने वर्जन में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
टोयोटा ने 2023 के अंत में नेक्स्ट जनरेशन कैमरी का ग्लोबल लेवल पर खुलासा किया था, अब यह 11 दिसंबर को भारतीय बाजार में एंट्री मारने वाली है। जनरेशन अपग्रेड में अपकमिंग कैमरी को एक नया डिजाइन मिलता है, जिसमें एक बड़ी ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और नए 19-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।
इंटीरियर में, एक बड़ी 12.3-इंच की टचस्क्रीन और 12.3-इंच की ड्राइवर डिस्प्ले के देखने को मिलती है। नई कैमरी के अन्य फीचर्स में 10-इंच का हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, टेलीमैटिक्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-जोन एसी और पावर्ड और मेमोरी फंक्शन के साथ वेन्टिलेटेड/हीटेड सीटें शामिल हैं।
पॉवरट्रेन के लिहाज से देखें तो स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वर्जन में इसका कम्बाइंड आउटपुट 232 PS है। नया मॉडल 225 PS के कम पावर आउटपुट के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) वर्जन में भी आता है।
कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी किआ, भारत में अपने अगले बड़े प्रोडक्ट के रूप में सिरोस (Kia Syros) एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि 19 दिसंबर को यह SUV भारत में एंट्री करने लिए तैयार है। कथित तौर पर सिरोस को सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच रखा जाएगा। इसमें सोनेट की तरह ही पावरट्रेन ऑप्शन इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिसमें 83 PS 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 120 PS 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 116 PS 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।
फीचर्स के लिहाज से इसमें सोनेट और सेल्टोस जैसा ही डुअल-डिस्प्ले सेटअप, ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जर देखने को मिल सकता है। सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) शामिल हो सकते हैं।
हुंडई ने पुष्टि की है कि जनवरी 2025 में क्रेटा ईवी को लॉन्च किया जाएगा, जिसके मद्देनजर कंपनी दिसंबर महीने से ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीजर जारी करना शुरू कर सकती है, संभवतः इसका खुलासा भी किया जा सकता है। लेकिन इसमें कुछ ईवी-स्पेसिफिक चेंजेस भी देखने को मिल सकते हैं।
ब्रांड ने अभी तक क्रेटा ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में किसी भी प्रका की जानकारी नहीं दी है, हालांकि, हमें उम्मीद है कि इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन होंगे जो 400 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होंगे।
Hindi News / Automobile / Upcoming Cars in December: पिक्चर अभी बांकी है मेरे दोस्त! 2024 खत्म होने से पहले लॉन्च होंगी ये 5 धांसू कारें, आपको किसका इंतजार?