scriptभारत में लॉन्च हुई New Honda Amaze; यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल | New Honda Amaze Launched Check Price Features Powertrain and More Details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

भारत में लॉन्च हुई New Honda Amaze; यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल

New Honda Amaze Powertrain: अमेज के पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया गया है, मौजूदा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 90 PS/110 Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 03:32 pm

Rahul Yadav

New Honda Amaze
New Honda Amaze Launched: जापानी कार मेकर कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी थर्ड जनरेशन को अमेज (Honda Amaze) को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 10.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। बता दें कि दी गई कीमतें इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। यह सब-4 मीटर सेडान तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसमें; V, VX और ZX शामिल हैं। चलिए इस खबर में इसकी खासियत, वेरिएंट वाइज कीमत और रिलेटेड अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

New Honda Amaze Exterior: एक्सटीरियर अपडेट

नई होंडा अमेज के एक्सटीरियर की बात करें तो, ब्रांड के अन्य मॉडल से इंस्पायर्ड है। होंडा एलिवेट की तरह ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं जबकि ग्लोबल स्पेस एकॉर्ड से इंस्पायर्ड ग्रिल देखने को मिलती है। इसका फॉग लैंप हाउसिंग और ग्रिल पर क्रोम बार होंडा सिटी से लिया गया है।
New Honda Amaze
नई अमेज की प्रोफाइल में, 15-इंच के नए डुअल-टोन अलॉय व्हील और सिटी सेडान की तरह ओआरवीएम के नीचे लेनवॉच कैमरा देखने को मिलता है। इसमें एक समान रैपराउंड एलईडी टेल लाइट सेटअप भी दिया है जैसा बड़ी होंडा सेडान पर देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें– चलाते हैं बाइक तो जान लें ये नया नियम, नहीं तो हर 1 घंटे पर कटेगा, 1000 का चालान, पीछे बैठे पैसेंजर पर भी होगा लागू

New Honda Amaze Interior: इंटीरियर अपडेट

नई होंडा अमेज के इंटीरियर की बात करें तो मौजूदा मॉडल की ब्लैक और बेज थीम के साथ आएगी। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन एलिवेट से इंस्पायर्ड है, जिसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड से लेकर सेंटर एसी वेंट तक ब्लैक पैटर्न वाला ट्रिम देखने मिलता है। सभी सीटों को लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ बेज दिया गया है। इसके आलावा अडजेस्टबल हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट से लैस है।
यह भी पढ़ें– Zomato के मालिक ने खरीदी ये लग्जरी कार; टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा, कीमत इतनी की घर ला सकते हैं 25 नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो

New Honda Amaze Features And Safety: फीचर्स और सेफ्टी

न्यू-जनरेशन होंडा अमेज में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 8 इंच की टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। यह पैडल शिफ्टर्स के साथ भी आती है, हालांकि यह केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए ही है।
New Honda Amaze
सेफ्टी के लिहाज से स्टैण्डर्ड तौर पर 6 एयरबैग, एक नया लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसके आलावा होंडा इसमें ADAS सिस्टम भी मिलता है जो, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ें– 5.99 लाख की इस SUV ने बदल दी कंपनी की किस्मत! 6 एयरबैग, सनरूफ…360-डिग्री कैमरा से है लैस

New Honda Amaze Powertrain: पॉवरट्रेन और मुकाबला?

अमेज के पॉवरट्रेन में बदलाव नहीं किया गया है, मौजूदा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 90 PS/110 Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन में 5-speed MT, CVT का ऑप्शन मिलेगा। इसका सीधाम मुकाबला नई मारुति डिजायर से है इसके आलावा टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा को भी टक्कर देगी।

New Honda Amaze All Variants Price: वेरिएंट वाइज कीमत

V वेरिएंट : 5-स्पीड मैनुअल की कीमत 8 लाख रूपये, CVT ट्रांशमिशन के साथ 9.20 लाख रुपये है।

VX वेरिएंट : 5-स्पीड मैनुअल की कीमत 9.10 लाख रूपये, CVT ट्रांशमिशन के साथ 10 लाख रुपये है।
ZX वेरिएंट : 5-स्पीड मैनुअल की कीमत 9.70 लाख रूपये, CVT ट्रांशमिशन के साथ 10.90 लाख रुपये है।

नोट – दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें– खरीदनी है फैमिली कार; तो थोड़ा और कीजिए इंतजार! जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई 7-सीटर SUV

Hindi News / Automobile / भारत में लॉन्च हुई New Honda Amaze; यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो