scriptZeekr Mix: ओ भाई! ये कार है या बंगला; 700 KM की रेंज, 2,000 लीटर बूट स्पेस…21-स्पीकर के साथ धांसू फीचर्स, कीमत मात्र इतनी | Zeekr Mix Electric Car Price Features Interior Range and India Launch Timeline | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Zeekr Mix: ओ भाई! ये कार है या बंगला; 700 KM की रेंज, 2,000 लीटर बूट स्पेस…21-स्पीकर के साथ धांसू फीचर्स, कीमत मात्र इतनी

Zeekr Mix: ब्रांड इस एमपीवी को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, भविष्य में इसे भारत सहित ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 12:00 pm

Rahul Yadav

Zeekr Mix
Zeekr Mix Electric Car: चाइनीज कार मेकर कंपनी जीकर (Zeekr) ने चीन में अपनी नई कार मिक्स (Mix) को लॉन्च किया है। यह फ्यूचरिस्टिक लग्जरी एमपीवी रोबोटैक्सिस के लिए डिजाइन किए गए सस्टेनेबल एक्सपीरियंस आर्किटेक्चर के गेली SEA-M वेरिएंट पर बेस्ड पहला प्रोडक्शन मॉडल है।
चलिए जानते हैं इस कार की डिटेल्स के बारे में।

Zeekr Mix Exterior: एक्सटीरियर डिजाइन?

इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में तियांगोंग स्पेस स्टेशन (Tiangong space Station) से इंस्पायर्ड “कैप्सूल के आकार” का डिजाइन मिलता है। इसके साथ ही इसमें स्लीक शेप और एक बड़े ग्लास पैनल के साथ कर्व रूफ दी गई है। इसमें एक आकर्षक स्टारगेट लाइट कर्टेन देखने को मिलता है, जो 95 इंच चौड़ा है और 1,960 से ज्यादा LED से बना है, इसमें “मैजिक कैनवस” फंक्शन के जरिए कोई भी मैसेज डिस्प्ले किया जा सकता है।
Zeekr Mix
इसमें एंट्री और एग्जिट के लिए यूनिक डबल स्लाइडिंग डोर मिलते हैं, जो 58.3 इंच चौड़े खुलते हैं। इसमें पारंपरिक B-पिलर के बजाय, दरवाजों पर एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए दो मजबूत स्टील पिलर दिए गए हैं। अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट्स में फ्लश डोर हैंडल, एक हिडेन रियर वाइपर और 19 या 20 इंच के पहिए शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– Tata Nexon EV का मार्केट खा गई ये इलेक्ट्रिक कार, धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, तगड़े फीचर्स के साथ मिलती है दमदार रेंज

Zeekr Mix Dimensions: डायमेंशन और बूट स्पेस?

डायमेंशन की बात करें तो, जीकर मिक्स की लंबाई 4,688 मिमी, चौड़ाई 1,995 मिमी, ऊंचाई 1,775 मिमी और इसका व्हीलबेस 3,008 मिमी है। इसकी बूट कैपेसिटी 568-लीटर है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 2,000 लीटर से ज्यादा तक बढ़ाया जा सकता है।
Zeekr Mix
अंदर, ज़ीकर मिक्स एक अद्वितीय डैशबोर्ड से सुसज्जित है जिसमें 13-इंच का कर्व्ड इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एक फ़्लोटिंग 15-इंच इंफ़ोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। MPV की आगे की सीटें पीछे की ओर देखने के लिए 180 डिग्री या साइड के दरवाज़ों को देखने के लिए 90 डिग्री घूम सकती हैं।
यह भी पढ़ें– New Honda Amaze की बुकिंग शुरू, नए लुक के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स

Zeekr Mix Interior: खास है इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो, Zeekr Mix में एक यूनिक डैशबोर्ड देखने को मिलता है।इसमें 13 इंच का कर्व्ड इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 15 इंच की फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है। खासियत यह है कार की आगे की सीटें, पीछे की ओर देखने के लिए 180 डिग्री या साइड के दरवाजों से बाहर देखने के लिए 90 डिग्री घूम सकती हैं।
Zeekr Mix
आगे की सीटों के बीच दिए गए कंसोल बॉक्स को पीछे की ओर खिसकाया जा सकता है। इसके आलावा आगे और पीछे की सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए एक आर्मरेस्ट और एक फ्रिज दी गई है। पीछे की सीटें पावर-एडजस्टेबल हैं, जो हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। इसमें 21-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। इसके आलावा 50 वाट वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, और एक फ्रेग्नेंस सिस्टम से लैस है।
यह भी पढ़ें–Zomato के मालिक ने खरीदी ये लग्जरी कार; टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा, कीमत इतनी की घर ला सकते हैं 25 नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो

Zeekr Mix Range: कितनी है रेंज?

जीकर मिक्स में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 76 kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट और एक 102 kWh निकल मैंगनीज कोबाल्ट बैटरी पैक शामिल है। रेंज की बात करें तो क्रमशः 550 किलोमीटर और 700 किलोमीटर है। दोनों बैटरी पैक को रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 421 PS/440 NM का आउटपुट देने में सक्षम है।
Zeekr Mix

Zeekr Mix Safety: सेफ्टी फीचर्स?

Zeekr MPV, विंडशील्ड के टॉप पर एक लिडार सेंसर के साथ आती है, जिसे ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स के लिए डुअल एनवीडिया ड्राइव ओरिन-एक्स प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, एक विकल्प के रूप में नेविगेशन जीकर पायलट (एनजेडपी) भी उपलब्ध है, जो हाइवे पर हैंड फ्री ड्राइविंग को सक्षम बनाता है।
यह भी पढ़ें– खरीदनी है फैमिली कार; तो थोड़ा और कीजिए इंतजार! जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई 7-सीटर SUV

Zeekr Mix Price: कितनी है कीमत?

Zeekr Mix
जीकर मिक्स के प्राइस की बात करें तो चीन में इसकी कीमत CNY 279,900 (लगभग 32,59,908 रुपये) से शुरू होती है।

Zeekr Mix India Launch: भारत में कब होगी लॉन्च?

ब्रांड इस एमपीवी को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, भविष्य में इसे भारत सहित ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Zeekr Mix: ओ भाई! ये कार है या बंगला; 700 KM की रेंज, 2,000 लीटर बूट स्पेस…21-स्पीकर के साथ धांसू फीचर्स, कीमत मात्र इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो