ऑटोमोबाइल

मुकेश अंबानी के काफिले में शामिल हुई ये खास बुलेटप्रूफ Rolls Royce Cullinan; गोलियों और बम का हमला भी बेअसर

Mukesh Ambani’s Rolls Royce: अंबानी परिवार के रोल्स रॉयस कलेक्शन की बात करें तो इनकी सही संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ मॉडल्स की जानकारी मिली है।

भारतJan 26, 2025 / 06:23 pm

Rahul Yadav

Mukesh Ambani Bulletproof Rolls Royce Cullinan: एक ऐसी दुनिया में जहां टॉप-टियर सिक्योरिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है। जी हां! हम बात कर रहे हैं भारतीय उद्द्योगपति मुकेश अंबानी की। दरअसल, अंबानी ने अपने कार कलेक्शन में बुलेटप्रूफ कलिनन सीरीज को शामिल किया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अंबानी परिवार के गैरेज में Rolls Royce का SUV मौजूद है, लेकिन यह खास है, जो कलिनन का पहला आर्मर्ड वर्जन है। चलिए जानते हैं इस खास रोल्स रॉयस मॉडल के बारे में।

Bulletproof Rolls Royce Cullinan: बुलेटप्रूफ रोल्स रॉयस कलिनन

ऑटोमोबिली अर्डेंट इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की किया है। जिसमें मुकेश अंबानी की बुलेटप्रूफ कलिनन को सिल्वर कलर में देखा जा सकता है। इस खास एसयूवी में विंडशील्ड, विंडो, डोर और फ्यूल टैंक पर एक्स्ट्रा आर्मर लगाए गए हैं, जिससे धमाकों से बचा जा सके। एसयूवी के पहियों के रिम्स को मिलिट्री-ग्रेड रन-फ्लैट सिस्टम से मजबूत किया गया है, और इसमें सॉलिड पॉलीकार्बोनेट इंसर्ट्स हैं, जो यह फिक्स करते हैं कि टायर पंक्चर होने पर भी पहिए काम करते रहें। ऐसे खास बुलेटप्रूफ फीचर्स के साथ, इस कस्टम कलिनन की सटीक कीमत का अनुमान लगाना लगभग असंभव है।
यह भी पढ़ें– माइलेज की चिंता खत्म! आ रही Maruti Fronx Hybrid, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Ambani Rolls Royce collection: अंबानी का रोल्स रॉयस कलेक्शन

अंबानी परिवार के रोल्स रॉयस कलेक्शन की बात करें तो इनकी सही संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ मॉडल्स की जानकारी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के पास कई कलिनन मॉडल्स हैं, जिनमें कुछ Black Badge एडीशन भी शामिल हैं। इसके अलावा, उनके पास Rolls Royce Ghost और Phantom की भी कई कारें हैं, जिनमें Phantom VIII Extended भी मौजूद है।

Rolls Royce Cullinan specifications: रोल्स रॉयस कलिनन स्पेसिफिकेशंस

स्टैंडर्ड Rolls Royce Cullinan में एक बाई-टर्बो 6.75-लीटर V12 इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 563 bhp की पावर और 850 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव SUV 250 किलोमीटर/घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है। भारत में इसकी कीमत 7.99 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें– Hyundai Venue की नए अवतार में होगी एंट्री, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें क्या कुछ होगा खास?

Hindi News / Automobile / मुकेश अंबानी के काफिले में शामिल हुई ये खास बुलेटप्रूफ Rolls Royce Cullinan; गोलियों और बम का हमला भी बेअसर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.