scriptMahindra BE 6e: कानूनी दांवपेंच के बीच महिंद्रा ने बदला BE 6e इलेक्ट्रिक SUV का नाम, जानें क्या है मामला? | Mahindra to contest BE 6e trademark against IndiGo in court BE 6e Now Renamed To BE 6 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Mahindra BE 6e: कानूनी दांवपेंच के बीच महिंद्रा ने बदला BE 6e इलेक्ट्रिक SUV का नाम, जानें क्या है मामला?

Mahindra BE 6: सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से, महिंद्रा बीई 6ई में 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस सूट मिलता है।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 11:19 am

Rahul Yadav

Mahindra BE 6e
Mahindra BE 6e New Name: भारत की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘BE 6e’ का नाम बदलकर ‘BE 6’ कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने ट्रेडमार्क को लेकर महिंद्रा के खिलाफ कानूनी मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें कि यह विवाद ‘6e’ ट्रेडमार्क को लेकर हुआ है, जिसका इस्तेमाल इंडिगो एयरलाइंस करती है। नाम बदलने के बावजूद भी महिंद्रा ने कहा है कि वह अदालत में ‘BE 6e’ के लिए ट्रेडमार्क के लिए लड़ाई जारी रखेगी।

Mahindra BE 6e Price: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार?

महिंद्रा ने हाल ही में BE 6e इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये रखी गई है। Mahindra BE 6e EV दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 59kWh और 79kWh शामिल हैं। आउटपुट की बात करें तो क्रमशः 228bhp/380Nm और 281bhp/380Nm है।
यह भी पढ़ें– Maruti Fronx खरीदें या New Maruti Dzire को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझें कौन सी गाड़ी आपके लिए रहेगी बेहतर?

Mahindra BE 6e की रेंज

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक में धांसू रेंज मिलती है। बड़े बैटरी पैक के साथ 628 किमी (ARAI-certified) और छोटे बैटरी पैक से 550 किमी (WLTP cycle) होने का दावा किया गया है। साथ ही कंपनी बैटरी पैक पर लाइफ-टाइम वारंटी भी दे रही है।

Mahindra BE 6e के फीचर्स?

महिंद्रा BE 6e में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप और फ्लोटिंग रैपअराउंड एलिमेंट के साथ कॉकपिट जैसा इंटीरियर देखने को मिलता है। यह कार ब्रांड के नए MAIA सॉफ्टवेर पर चलती है।यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें ऑग्मेन्ट रियलिटी HUD फीचर मिलता है। इसके आलावा ऑटो पार्क असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी, इन-कार कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ें– Tata Nexon, Punch नहीं; इस एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में हासिल की पोजीशन No.1

इस EV में एक ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है जिस पर इल्यूमिनेटेड महिंद्रा बीई लोगो, ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एक एयरक्राफ्ट थ्रस्ट-लीवर-स्टाइल ड्राइव मोड सेलेक्टर के साथ एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, इंटीग्रेटेड मल्टी-कलर लाइटिंग और लैमिनेटेड ग्लास के साथ एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है। इसके आलावा ऑटो पार्क असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी, इन-कार कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स से लैस है।
सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से, महिंद्रा बीई 6ई में 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस सूट मिलता है।

यह भी पढ़ें– Tata Nexon EV का मार्केट खा गई ये इलेक्ट्रिक कार, धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, तगड़े फीचर्स के साथ मिलती है दमदार रेंज

Hindi News / Automobile / Mahindra BE 6e: कानूनी दांवपेंच के बीच महिंद्रा ने बदला BE 6e इलेक्ट्रिक SUV का नाम, जानें क्या है मामला?

ट्रेंडिंग वीडियो