scriptKTM 250 Duke बाइक पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जल्द उठाएं फायदा | KTM 250 Duke is available with a discount of Rupees 20000 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

KTM 250 Duke बाइक पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जल्द उठाएं फायदा

KTM 250 Duke: अपने सेगमेंट में यह बाइक सुजुकी गिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) और हुस्कवर्ना विटपिलेन 250 (Husqvarna Vitpilen 250) से मुकाबला करती है।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 11:24 am

Rahul Yadav

KTM 250 Duke Discount Offer: अगर आप भी KTM बाइक लवर हैं तो यह खबर आपके लिए है, इस महीने KTM 250 Duke मोटरसाइकिल पर कंपनी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय हो सकता है। इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.45 लाख रुपये है। लेकिन इस महीने आप इसे 20,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 2.25 लाख रुपये में घर ला सकते हैं।

KTM 250 Duke Performance: परफॉर्मेंस?

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाइक जबरदस्त हैंडलिंग के साथ इस मामले में बेहतरीन है। इसका लुक इसके बड़े भाई KTM 390 Duke की तरह है। हाल ही में, इस बाइक को एक नई TFT स्क्रीन मिला है, साथ ही बूमरैंग-शेप LED DRLs के साथ हेडलाइट अपडेट भी मिल है, जो 390 Duke से लिया गया है।
KTM 250 Duke
यह भी पढ़ें– भारत में Toyota की गाड़ियों की बढ़ी मांग; बिक्री में 44% का इजाफा, इनोवा अब भी नंबर 1

KTM 250 Duke Powertrain: कैसा है पावरट्रेन?

पावरट्रेन की बात करें तो यह बाइक 250cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन के साथ आती है, जो 31hp की पावर और 25Nm का टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक को 390 ड्यूक के ट्रेलिस फ्रेम और कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम पर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें– Best Compact SUVs: ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती एसयूवी, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू, आप की फेवरेट कौन?

KTM 250 Duke Features: कैसे हैं फीचर्स?

फीचर्स के लिहाज से देखें तो केटीएम 250 ड्यूक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ टीएफटी डिस्प्ले दी गयी है, इसके अलावा एक फ्रेश स्विचगियर भी मिलता है, साथ ही इसमें नया फोर-वे मेनू स्विच है, जो एक नए डैशबोर्ड के साथ आता है।

KTM 250 Duke Rivals: किससे होता है मुकाबला?

अपने सेगमेंट में यह बाइक सुजुकी गिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) और हुस्कवर्ना विटपिलेन 250 (Husqvarna Vitpilen 250) से मुकाबला करती है।

यह भी पढ़ें– Bajaj CT 110X: 10 हजार रुपये में घर ले आएं ये बाइक, 70 का माइलेज और मिलेंगे धांसू फीचर्स

Hindi News / Automobile / KTM 250 Duke बाइक पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जल्द उठाएं फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो