scriptGrand Prix Of Bharat: देश में शुरू होगा पहला MotoGP चैंपियनशिप रेस, ये राज्य करेगा मेजबानी | Grand Prix Of Bharat: MotoGP coming to India Likely debut in winter of 2023 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Grand Prix Of Bharat: देश में शुरू होगा पहला MotoGP चैंपियनशिप रेस, ये राज्य करेगा मेजबानी

ऐसा पहली बार होगा जब भारत MotoGP चैंपियनशिप रेस की मेजबानी करेगा, ऐसी संभावना है कि ये आयोजन ग्रेटन नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) ट्रैक पर किया जाए।

Sep 17, 2022 / 06:58 pm

Ashwin Tiwary

grang_prix_of_bharat_motogp_in_india-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: MotoGP Coming To India Called Grand Prix Of Bharat

Grand Prix Of Bharat: देश में रेसिंग के शौकीनों के लिए खुशख़बरी है, अब तक जो लोग स्क्रिन पर मोटो जीपी रेस का लुत्फ उठाते रहे हैं उन्हें वो रेस सीधे रेसिंग ट्रैक से पोडियम में बैठकर देखने का मौका मिलेगा। ये इंडिया की रेस होगी जिसे देश के सबसे सघन आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत अपने पहले MotoGP चैंपियनशिप रेस की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो 2023 की सर्दियों की शुरुआत बड़े ही गर्मजोशी से होगी और रेसिंग बाइक्स का एक काफिला ट्रैक पर दौड़ता नज़र आएगा।


टू-व्हीलर रेसिंग की दुनिया में मोटो जीपी (MotoGP) सबसे बड़ा नाम है और जल्द ही भारत मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक राउंड की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फरवरी 2023 में होने वाली हैदराबाद फॉर्मूला ई दौड़ की पुष्टि के बाद, यह देश में आने वाली नई हाई-प्रोफाइल रेसिंग सीरीज़ है। इसे ‘ग्रैंड प्रिक्स ऑफ भारत’, नाम दिया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इसे नोएडा स्थित फेयरस्टीट स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किया जा रहा है और जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि की भी उम्मीद की जा रही है। अगले हफ्ते एक कार्यक्रम में मोटोजीपी प्रमोटर के अधिकारी भाग लेंगे और भारत में होने वाले इस रेस की घोषणा की जा सकती है


कहां आयोजित होगी ये रेस:

इस साल की शुरुआत में FMSCI के वार्षिक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि MotoGP को भारत में लाने के लिए बातचीत चल रही है। जबकि हमें आधिकारिक विवरण के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, यह दौड़ संभवतः ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में आयोजित की जाएगी। फिलहाल इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी का साझा किया जाना बाकी है।


यह पहली बार नहीं है जब इस सर्किट पर अंतरराष्ट्रीय दोपहिया सीरीज के आयोजन की बात की जा रही है, इससे पूर्व 2010 के मध्य में ट्रैक पर वर्ल्ड सुपरबाइक चैम्पियनशिप के एक दौर की मेजबानी करने की भी योजना बन रही थी, लेकिन कई स्थगन के बाद, आखिरकार इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हालांकि ये ट्रैक रेस के दिग्गज़ों की मेजबानी इंडियन ग्रां प्री (F1 Race) के तौर पर पहले कर चुका है उस दौरान उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने विजेता जर्मन रेसर सेबेस्टियन वेट्टेल को ट्रॉफी सौंपी थी।

Hindi News / Automobile / Grand Prix Of Bharat: देश में शुरू होगा पहला MotoGP चैंपियनशिप रेस, ये राज्य करेगा मेजबानी

ट्रेंडिंग वीडियो