फास्टैग रिचार्ज के समय रखें इन बातों का ध्यान
फास्टैग का रिचार्ज कराते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान नहीं रखने पर आगे बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन ज़रूरी बातों पर।
1. अपने बैंक को ही करें सलेक्ट
अपने फास्टैग को रिचार्ज करते समय हमेशा अपने बैंक को ही सलेक्ट करना चाहिए। गलती से दूसरा बैंक सलेक्ट करने पर आपका रिचार्ज अटकने की रिस्क तो रहती है ही, साथ ही आपके ओरिजिनल अकाउंट से पैसे कटने की रिस्क भी रहती है। इस नुकसान से बचने के लिए फास्टैग रिचार्ज करते समय बैंक सलेक्ट करते समय ध्यान रखना चाहिए।
29 साल पहले लॉन्च हुई थी Hero Splendor; आज भी है देश में जलवा कायम, जानिए क्या है स्पेशल
2. सही व्हीकल नंबर करें एंटर फास्टैग रिचार्ज करते समय अपने व्हीकल को भी अपने फास्टैग अकाउंट पर रजिस्टर करना होता है। इसके लिए अपने व्हीकल की नंबर प्लेट पर दर्ज नंबर को एंटर करना होता है। अपने व्हीकल का नंबर एंटर करते समय हमेशा सही नंबर ही एंटर करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर भी अकाउंट से पैसे कटने और रिचार्ज के अटकने की रिस्क रहती है। इस नुकसान से बचने के लिए फास्टैग पर हमेशा सही व्हीकल नंबर एंटर करना चाहिए।
3. रिचार्ज से पहले सारी डिटेल्स फिर से करें चेक
फास्टैग को रिचार्ज करने से पहले एक बार फिर से सारी डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए। इससे बाद में नुकसान होने की रिस्क नहीं रहती।