कार में ना लगवाएं बेस ट्यूब
कई लोग अपनी छोटी कार में बेस ट्यूब लगवा लेते हैं। यह आकार में काफी बड़ी होती है और गाने की आवाज़ को भारी करती है, ऐसे में जब भी आप तेज़ आवाज़ में म्यूज़िक सुनते हैं तो ये आपके कानों को तो नुकसान पहुंचाता ही है साथ ही ये आपकी कार के लिए भी अच्छा नहीं होता है।
टूट सके हैं शीशे
कई लोग ये बात नहीं जानते होंगे कि बेस ट्यूब लगवाने से आपकी कार के शीशे भी टूट सकते हैं, दरअसल बेस ट्यूब की वजह से इतना वाइब्रेशन होता है कि शीशे चिटक जाते हैं और इनके टूटने का ख़तरा रहता है।
कार के फ्रेम को होता है नुकसान
बेस ट्यूब की वजह से वाईब्रेशन इतना ज्यादा होता है कि कार के फ्रेम को नुकसान होने लगता है और कार का फ्रेम भी चिटक सकता है। ऐसे में आपको बेस ट्यूब नहीं लगवानी चाहिए।
लग सकती है आग
कार की बेस ट्यूब इतनी हैवी होती है कि ये कार की बैटरी ख़त्म कर देती है साथ ही ये कई बार इतनी गर्म हो जाती है कि इससे कार में आग भी लग सकती है।