मेरठ. सड़क पर घूमने वाले कुत्ते को पॉलिथीन में बांधकर नाले में फेंक दिया गया। इसकी जानकारी पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्यों को मिली तो वह उसे पशु चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन तब तक कुत्ते की मौत हो गई। इस मामले में एक जिम मैनेजर सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कराया गया है।नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर जनता नगर के पास टाइटन जिम है। यहां मैनेजर संजीव महाजन, महिलाकर्मी शिवानी और कर्मचारी मोनू हैं।
Top-3. बारिश के बाद मकान की छत ढही, मलबे में दो बच्चों समेत तीन दबे
नोएडा. जेवर तहसील के धनिसया गांव में रविवार सुबह शुरू हुई तेज बारिश के बाद मकान की छत और दीवार ढह गई। छत के मलबे में दो बच्चे और एक महिला दब गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की और तीनों को मलबे से निकालकर खुर्जा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। धनसियां गांव निवासी योगेश का गांव में मकान बना हुआ था। उसकी छत कच्ची थी। बारिश के बाद मकान की छत और एक दीवार ढह गई। मकान के अंदर योगेश की पत्नी कविता, बेटा लोकेश और योगेश के भाई ऋषिपाल का बेटा सोमू मलबे में दब गए।
गाजियाबाद. नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव मोरटी में सोमवार तड़के तीन बजे अंकित ने छह माह की गर्भवती पत्नी तनु की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अंकित सुबह थाने पहुंचा और पुलिस से बोला मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उसने बताया उसके किसी से अवैध संबंध थे इसलिए मार डाला। साहिबाबाद के गरिमा गार्डन निवासी तनु के पिता रमेश पाल ने बताया कि छह साल पहले उन्होंने अपनी बेटी तनुपाल की शादी नंदग्राम के मोरटी निवासी पतराम पाल के बेटे अंकित पाल से की थी।
गाजियाबाद. शातिरों ने अवंतिका के रहने वाले एक दांतों के डॉक्टर के पास फोन करके खुद को फौजी बताया और 200 सिपाहियों की जांच कराने का झांसा दिया। शातिर ने 50 फीसदी भुगतान एडवांस करने के नाम पर डॉक्टर से पेटीएम नंबर लेकर उनके खाते से 74500 रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मेसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। मामले में उन्होंने कविनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।