येे भी पढ़ें- यूपी की 11 सीटों पर फिर से होगा चुनाव, जानिए कौन सी हैं वह सीटें सपा ने कहा यह- समाजवादी पार्टी के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि सत्ता के जश्न में डूबी मदहोश सरकार को नहीं प्रदेशवासियों के जान की परवाह! बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत लापरवाही एवं शराब मफ़ियाओं से मिलीभगत का दुष्परिणाम है। वहीं सपा एमएलसी सुनील सिंह यादव ने कहा कि योगीराज में कुशीनगर, कानपुर देहात, सहारनपुर से लेकर दर्जनों जगह पहले भी ऐसी दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी नियंत्रण नहीं? मौत के सौदागरों को सत्ता का सरंक्षण जनता के साथ धोखा नहीं तो क्या है?
यह लोग निलंबित- सीएम योगी ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं डीएम और एसपी को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश के साथ ही प्रमुख सचिव को जांच के आदेश भी दिए हैं। मामले में 3 हेड कांस्टेबल 5 कांस्टेबल के साथ ही डीईओ बाराबंकी शिव नारायण दूबे, आबकारी निरीक्षक रामतीरथ मौर्य निलंबित किए गए हैं।