scriptपानी पर तैरने वाला सोलर Power प्लांट शुरू, सबसे सस्ती मिलेगी बिजली, कम होगा बिल | NTPC Floating solar plant started on water in auraiya UP electricity unit | Patrika News
औरैया

पानी पर तैरने वाला सोलर Power प्लांट शुरू, सबसे सस्ती मिलेगी बिजली, कम होगा बिल

देशभर में महंगी होती बिजली से सभी परेशान है, हर महीने आने वाला बिजली बिल बजट बिगाड़ देता है। ऐसे में अब एनटीपीसी पानी पर तैरता हुआ बिजली बनाने वाला प्लांट लगा रही है, जिससे सिर्फ 3 रु प्रति यूनिट के दाम पर ही बिजली मिल जाएगी। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हो चुकी है।

औरैयाSep 17, 2022 / 01:44 pm

Dinesh Mishra

File Photo of Floating Solar Power Plant in UP

File Photo of Floating Solar Power Plant in UP

NTPC Floating Solar PLant जीएम जसवीर सिंह अहलावत ने इस पर बातचीत के दौरान बताया कि, गुरुवार रात से उत्पादन शुरू हो चुका है, ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धी है। एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक संजय बाल्यान कहते हैं कि, यूपी में ये अपने तरह का अलग ही पानी पर तैरता हुआ सोलर प्लांट है। एनटीपीसी ने पानी पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया है। एनटीपीसी ने अब तक चार प्रदेशों तेलंगाना के रामागुंडम, केरल के कायमकुलम, गुजरात के कवास और आंध्र प्रदेश के सेमाद्री में जलाशय पर तैरते सोलर संयंत्र लगा चुकी है।
जलाशय तैरने वाला मेगा सोलर प्लांट
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एनटीपीसी ने जलाशय तैरने वाला मेगा सोलर प्लांट लगाया है। इस 20 मेगावाट सोलर प्लांट से उत्पादन से अब एनटीपीसी औरैया बिजली प्लांट की कुल क्षमता बढ़कर 704 मेगावाट हो गई है।
यह भी पढे: बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड: 48 घंटों तक इन जिलों के लोग हो जाओ सावधान

एनटीपीसी से जुड़े बड़े अधिकारियों का कहना है कि, इससे हम बिजली के बिल को सस्ता कर सकते हैं।इसका फायदा हम बिजनेस के साथ साथ घरेलू बिजली में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पानी पर तैरता हुआ प्लांट ज्यादा सस्ता और ज्यादा उत्पादन
औरैया में फ्लोटिंग सोलर के लिए एनटीपीसी ने सितंबर 2019 में टेंडर निकाला था, जिसका काम कंपनी ने जून 2020 में सोलर संयंत्र का काम शुरू हुआ था। दिबियापुर स्थित एनटीपीसी में लगभग 90 एकड़ क्षेत्र में फैले पूरे तालाब में पैनल नहीं लगाए जा सकते थे। तालाब का निर्धारित हिस्सा छोड़ना पड़ा। इसलिए 500 वाट क्षमता के सोलर पैनलों का प्रयोग किया गया।
यह भी पढे: प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी, पिता ने गोली मारकर कर दी हत्या

एनटीपीसी फ्लोटिंग सोलर प्लांट की कुल लागत लगभग 90 करोड़ रु है। अगस्त 2022 में सोलर प्लांट तैयार होने के बाद से इसमें सितंबर में शुरुआत हुई। एनटीपीसी संयंत्र परिसर में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से 20 मेगावाट क्षमता का जमीन पर सोलर प्लांट लगाया था, जमीन पर लगे सोलर प्लांट में 330 वाट के सोलर पैनल मॉड्यूल लगे हैं।
3 रु प्रति यूनिट में मिलेगी बिजली

इससे सोलर संयत्र की उत्पादन क्षमता बढ़कर 40 मेगावाट हो गई है। एनटीपीसी औरैया में गैस और नेफ्था से चलने वाला 664 मेगावाट का बिजली उत्पादन संयंत्र भी लगा है। आम तौर पर बिजली उत्पादन में पांच रुपये से लेकर 20 रुपये प्रति यूनिट खर्च आता है, लेकिन सोलर से बनने वाली बिजली 3 रु दो पैसा तक रुपये प्रति यूनिट पड़ेगी।

Hindi News/ Auraiya / पानी पर तैरने वाला सोलर Power प्लांट शुरू, सबसे सस्ती मिलेगी बिजली, कम होगा बिल

ट्रेंडिंग वीडियो