ये भी पढ़ें- प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश-मायावती जब निकले होटल से बाहर तो दिखा ऐसा नजारा कि नहीं हुआ यकीन, अखिलेश ने किया यह ऐलान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में शनिवार को बने सपा-बसपा गठबंधन पर ट्वीट किया और कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सपा और बसपा के गठबंधन का मैं स्वागत करती हूं।
ये भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती की प्रेस वार्ता के बाद शिवपाल ने की संयुक्त रैली, दिया बड़ा बयान कमलनाथ ने कहा- पूरे देश में गठबंधन की है आवश्यकता मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन के सवाल पर कहा कि आज पूरे देश में गठबंधनों की आवश्यकता है। 2014 में बीजेपी को केवल 31% वोट मिले थे और भाजपा ने दावा किया था कि यह लोगों का जनादेश है। दरअसल ऐसा वोटों में विभाजन के कारण हुआ था।
तेजस्वी यादव ने कहा भाजपा की हार की शुरुआत है-
वहीं राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन से उत्तर प्रदेश और बिहार में बीजेपी की हार की शुरुआत हो गई है।